Coronavirus update: राहत भरी खबर, चीन में घट रहे संक्रमण के मामले, 58,600 लोगों को अस्पताल से मिली छुट्टी

By भाषा | Updated: March 9, 2020 13:09 IST2020-03-09T12:03:56+5:302020-03-09T13:09:50+5:30

चीन में रविवार तक कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 80,735 पर पहुंच गई जिनमें 3,119 मृतक, इलाज करा रहे 19,016 मरीज और सेहत में सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी पाने वाले 58,600 लोग शामिल हैं।

China closes makeshift hospitals as Corona virus cases plunge | Coronavirus update: राहत भरी खबर, चीन में घट रहे संक्रमण के मामले, 58,600 लोगों को अस्पताल से मिली छुट्टी

चीन में घट रहे कोरोना वायरस के मामले, 58600 लोगों को अस्पतालों से मिली छुट्टी

Highlightsचीन में घट रहे कोरोना वायरस के मामले, 58600 लोगों को अस्पतालों से मिली छुट्टीचीन ने महज 10 दिनों में 2,300 बेड की क्षमता वाले दो अस्थायी अस्पतालों का निर्माण कर लिया था

बीजिंग:चीन में घातक वायरस से 22 और लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 3,119 पर पहुंच गया है। जनवरी के बाद से किसी एक दिन में हुई ये सबसे कम मौतें हैं। वहीं संक्रमण के नये मामलों में भी कमी देखी गई है और रविवार को ऐसे महज 40 मामले दर्ज किए गए। वायरस के मामलों में लगातार देखी जा रही गिरावट के बाद अधिकारियों ने वायरस से सर्वाधिक प्रभावित वुहान में 11 अस्थायी अस्पतालों को बंद कर दिया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने सोमवार को बताया कि देश भर में 40 नए मामले सामने आए और रविवार को 22 लोगों की मौत हो गई।

रविवार तक संक्रमण के मामलों की संख्या 80,735 पर पहुंच गई जिनमें 3,119 मृतक, इलाज करा रहे 19,016 मरीज और सेहत में सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी पाने वाले 58,600 लोग शामिल हैं। रविवार को हुई मौतों में से 21 हुबेई प्रांत में और एक गुआंगदोंग प्रांत में हुई। आयोग ने बताया कि 60 लोगों के संक्रमित होने का संदेह है। इसी के साथ संदिग्ध मामलों की कुल संख्या 421 पर पहुंच गई। रविवार को ही संक्रमण के चार ऐसे मामले भी सामने आए जिनमें संक्रमित व्यक्ति विदेश से आए थे। ये सभी मामले गांसू प्रांत के हैं। एनएचसी ने बताया कि अब तक ऐसे 67 मामले सामने आए हैं जो बाहर से संक्रमित होकर चीन पहुंचे हैं। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी कि रविवार तक हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एसएआर) में तीन मौतों के साथ 114 लोग संक्रमित पाए गए, वहीं मकाऊ एसएआर में 10 मामलों की पुष्टि हुई और ताइवान में एक मौत समेत 45 मामलों की पुष्टि हुई है।

इस बीच, चीन ने वुहान में सभागारों और खेल परिसरों जैसे बड़े सार्वजनिक स्थानों में बनाए गए कई अस्थायी अस्पतालों को तोड़ना शुरू कर दिया है। ये सभी अस्पताल जनवरी और फरवरी में वायरस के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए बनाए गए थे। चीन ने महज 10 दिनों में 2,300 बेड की क्षमता वाले दो अस्थायी अस्पतालों का निर्माण कर लिया था और बाद में मरीजों की तादाद को देखते हुए सार्वजनिक इमारतों को अस्पतालों में बदलना शुरू कर दिया था। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि वुहान में बनाए गए इन दो अस्थायी अस्पतालों को रविवार को बंद कर दिया गया। खबरों के मुताबिक शहर में 11 अन्य अस्थायी अस्पतालों को भी बंद कर दिया गया।

Web Title: China closes makeshift hospitals as Corona virus cases plunge

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे