चीन बना दुनिया का सबसे अमीर देश, अमेरिका को छोड़ा पीछे, दो दशकों में इतनी हो गई संपत्ति

By विनीत कुमार | Updated: November 16, 2021 14:29 IST2021-11-16T14:18:30+5:302021-11-16T14:29:04+5:30

चीन दुनिया का सबसे अमीर देश बन गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक उसकी संपत्ति 120 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गई है जो साल 2000 तक 7 ट्रिलियन डॉलर थी।

China becomes richest country in world overtakes America from 1st position | चीन बना दुनिया का सबसे अमीर देश, अमेरिका को छोड़ा पीछे, दो दशकों में इतनी हो गई संपत्ति

चीन बना दुनिया का सबसे अमीर देश (फाइल फोटो)

बीजिंग: चीन दुनिया का सबसे अमीर देश बन गया है। वैश्विक आय में 60 प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी रखने वाले 10 देशों की बैलेंसशीट पर नजर रखने वाली कंसल्टेंट मैकिन्जी एंड कंपनी (Management Consultant McKinsey & Company) की रिसर्च शाखा की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 20 सालों में दुनिया की संपत्ति तीन गुना बढ़ी है। इन संपत्तियों में चीन की हिस्‍सेदारी एक-तिहाई है।

चीन की संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि

रिपोर्ट के अनुसार साल 2000 में जहां दुनिया भर की संपत्ति 156 ट्रिलियन डॉलर थी। वहीं, 2020 में ये बढ़कर 514 ट्रिलियन डॉलर हो गई। चीन की संपत्ति में जबर्दस्त इजाफा हुआ है। साल 2000 में उसकी संपत्ति मजह 7 ट्रिलियन डॉलर थी, वह अब 2020 तक बढ़कर 120 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गई है।

वहीं, दूसरे नंबर पर आ चुके अमेरिका की संपत्ति 20 सालों में दोगुनी हुई है। साल 2020 में अमेरिकी संपत्ति 90 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में प्रॉपर्टी के दामों में बहुत ज्यादा वृद्धि न होने से अमेरिकी संपत्ति चीन के मुकाबले कम रही उसे दूसरे पायदान पर खिसकना पड़ा।

चीन-अमेरिका में अमीर लोगों तक सीमित ज्यादातर धन

रिपोर्ट में ये बात भी कही गई है कि दुनिया में सबसे ज्‍यादा संपत्ति वाले चीन और अमेरिका में धन का बड़ा हिस्‍सा केवल कुछ अमीर लोगों तक ही सीमित है। 

रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देशों में केवल दस प्रतिशत आबादी के पास संपत्ति का दो तिहाई हिस्सा है और इनके शेयर लगातार बढ़ रहे हैं।  मैकिन्जी की रिपोर्ट बताती है कि दुनिया का 68 प्रतिशत धन रियल इस्टेट में लगा हुआ है। वहीं, बाकी की संपत्ति में बुनियादी ढांचा, मशीनरी और उपकरण जैसी चीजें शामिल हैं। वैश्विक संपत्ति की गणना में फाइनेंशियल एसेट्स को शामिल नहीं किया गया है।

Web Title: China becomes richest country in world overtakes America from 1st position

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे