युद्ध अपराध को लेकर ‘झूठे’ और ‘असंगत’ ट्वीट के लिए चीन माफी मांगे : ऑस्ट्रेलिया

By भाषा | Published: November 30, 2020 02:05 PM2020-11-30T14:05:46+5:302020-11-30T14:05:46+5:30

China apologizes for 'false' and 'inconsistent' tweets over war crime: Australia | युद्ध अपराध को लेकर ‘झूठे’ और ‘असंगत’ ट्वीट के लिए चीन माफी मांगे : ऑस्ट्रेलिया

युद्ध अपराध को लेकर ‘झूठे’ और ‘असंगत’ ट्वीट के लिए चीन माफी मांगे : ऑस्ट्रेलिया

(नताशा चाकू)

मेलबर्न, 30 नवंबर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने सोमवार को चीन सरकार से ‘झूठी’ और ‘असंगत’ तस्वीर को ट्वीट करने के लिए माफी मांगने की मांग की जिसमें ऑस्ट्रेलियाई सैनिक कथित तौर पर अफगानिस्तान में एक बच्चे की हत्या करता दिख रहा है।

बता दें कि इस ट्वीट के बाद चीन और ऑस्ट्रेलिया में राजनीतिक तनाव पैदा हो गया है।

मॉरिसन ने चीन के विदेश मंत्रालय से फर्जी ट्वीट को हटाने की मांग की है जिसमें युद्ध अपराध जांच की पृष्ठभूमि में ऑस्ट्रेलियाई रक्षा बल को निशाना बनाया गया है।

दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर जारी तनाव के बीच चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने सोमवार को एक ग्राफिक तस्वीर ट्वीट की जिसमें मुस्कुराता हुआ सैनिक ने चाकू एक बच्चे के गले पर रखा हुआ है । बच्चा एक मेमने को गोद में लिए हुए है।

झाओ ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों द्वारा अफगानिस्तान के नागरिकों और कैदियों की हत्या से स्तब्ध हैं। हम इस कृत्य की निंदा करते हैं और इसके लिए जिम्मेदारी तय करने की मांग करते हैं।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘आप चिंता नहीं करें हम शांति के लिए आ रहे हैं। तस्वीर पर लिखे संदेश को पढ़े जिसमें ऑस्ट्रेलियाई सेना द्वारा इस महीने दी गई रिपोर्ट का हवाला दिया गया है जिसके मुताबिक वर्ष 2009 से 2013 के बीच अफगानिस्तान के 39 नागरिकों और कैदियों की हत्या में ऑस्ट्रेलिया के कुछ सैनिकों के शामिल होने की ‘विश्वसनीय’ सूचना है।’’

मॉरिसन ने कहा कि झाओ द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर ‘ झूठी’, ‘ वास्तव में अपमानजनक’ और ‘असंगत’ है।

उन्होंने कहा, ‘‘चीन की सरकार को इस पोस्ट के लिए शर्मिंदा होना चाहिए। इसने दुनिया की नजरों में उसे गिरा दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China apologizes for 'false' and 'inconsistent' tweets over war crime: Australia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे