महज 6 साल की है उम्र लेकिन इस तरीके से साल में करोड़ों रुपए कमाता है यह बच्चा

By राहुल मिश्रा | Updated: January 8, 2018 15:52 IST2018-01-08T15:44:43+5:302018-01-08T15:52:06+5:30

आपको शायद यह जानकर थोडा अजीब लगे लेकिन जिस उम्र में बच्चे चीजों को ठीक से समझ भी नहीं पाते, उसी उम्र यह बच्चा सालानाकरोड़ों रुपए की कमाई करता है

This child earns millions dollar in a year | महज 6 साल की है उम्र लेकिन इस तरीके से साल में करोड़ों रुपए कमाता है यह बच्चा

महज 6 साल की है उम्र लेकिन साल में करोड़ों रुपए कमाता है यह बच्चा

Highlights6 साल के इस बच्चे की कमाई जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगेबच्चा जिस तरीके को अपना कर पैसे कमाता है उसे आप भी अपनाना चाहेंगेफोर्ब्स द्वारा जारी टॉप 10 यूट्यूब सिलेब्रिटीज़ में से 11 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ नौवें स्थान पर काबिज है

दुनियाभर में डिजिटल टेक्नोलॉजी में बढ़ोतरी के बाद आर्थिक क्रांति भी तेजी से रंग ला रही है। इसी तकनीकी की मदद से कई लोग करोड़ों कमा रहे हैं। उन्हीं में से एक है यह 6 साल का बच्चा जिसकी कमाई जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे। आपको शायद यह जानकर थोडा अजीब लगे लेकिन जिस उम्र में बच्चे चीजों को ठीक से समझ भी नहीं पाते, उसी उम्र यह बच्चा सालाना 70 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई करता है।   

इस बच्चे का नाम रयान है जोकि अपने यूट्यूब वीडियोज से एक साल में 71 करोड़ रुपए की अच्छी-खासी कमाई करता है। यह बच्चा फोर्ब्स द्वारा जारी टॉप 10 यूट्यूब सिलेब्रिटीज़ में से 11 मिलियन डॉलर (करीब 71 करोड़ रुपए) की कमाई के साथ नौवें स्थान पर काबिज है। 'रायन टॉयज रिव्यू' (Ryan Toys Review) के नाम का यह चैनल यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय है। यह चैनल रयान और उसके परिवार द्वारा चलाया जाता है जिसमें रयान खिलौनों का रिव्यू करता है। रायन चैनल का होस्ट है जिसमें वो खिलौनों का रिव्यू करता है।
 
रयान ने साल 2015 के जुलाई माह में यूट्यूब की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था। इसके बाद 2 साल से ज्यादा के समय में अब तक वो कई वीडियोज पोस्ट कर चुका है। आलम यह है कि रयान के एक वीडियो को तो अभी तक 80 करोड़ से ज्यादा लोगों ने यूट्यूब पर देखा है। 

Web Title: This child earns millions dollar in a year

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे