रासायनिक हथियारों के निगरानी संस्थान ने 19 मुद्दों पर सीरिया की आलोचना की

By भाषा | Updated: December 12, 2020 16:32 IST2020-12-12T16:32:13+5:302020-12-12T16:32:13+5:30

Chemical weapons surveillance institute criticized Syria on 19 issues | रासायनिक हथियारों के निगरानी संस्थान ने 19 मुद्दों पर सीरिया की आलोचना की

रासायनिक हथियारों के निगरानी संस्थान ने 19 मुद्दों पर सीरिया की आलोचना की

संयुक्त राष्ट्र, 12 दिसंबर (एपी) वैश्विक रासायनिक हथियार निगरानी संस्था ने रासायनिक शस्त्र उत्पादन इकाई के बारे में नहीं बताने तथा अन्य 18 मुद्दों पर जवाब नहीं देने पर सीरिया की आलोचना की है, वहीं रूस ने निगरानी संस्था पर अपने करीबी सहयोगी सीरिया के खिलाफ राजनीतिक युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया है।

सीरिया के रासायनिक हथियारों पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मासिक बैठक में शुक्रवार को विवाद सामने आया जहां ‘रासायनिक शस्त्र रोकथाम संगठन’ (ओपीसीडब्ल्यू) के महासचिव फर्नांडो अरियास ने मई के बाद से पहली बार सदस्यों को संबोधित किया तथा बैठक में संयुक्त राष्ट्र में रूसी राजदूत वासिली नेबेंजिया की ओर से सवालों की बौछार की गयी।

अरियास ने कहा कि सीरिया ने 2013 में रासायनिक शस्त्र समझौते की सदस्यता ली थी और सात साल बाद भी उसके प्रारंभिक रासायनिक घोषणापत्र में अनसुलझे अंतराल, विसंगतियां और असमानताएं हैं और इसे अब भी पूरी तरह ठीक और संपूर्ण नहीं माना जा सकता।

उन्होंने डिजिटल बैठक में कहा कि 19 मुद्दों में से एक रासायनिक हथियार उत्पादन इकाई से संबंधित है जो राष्ट्रपति बशर असद की सरकार के मुताबिक कभी हथियारों के उत्पादन के काम नहीं आई, लेकिन ओपीसीडब्ल्यू द्वारा जुटाई गयी सामग्री और नमूनों में संकेत मिलता है कि ‘‘रासायनिक युद्ध नर्व एजेंट का उत्पादन या शस्त्रीकरण हुआ है’’।

रूस के नेबेंजिया ने ओपीसीडब्ल्यू पर उन पश्चिमी देशों का साथ देने का आरोप लगाया जिन्होंने विपक्षी समूहों की मदद से असद सरकार को अस्थिर करने के असफल प्रयास किए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chemical weapons surveillance institute criticized Syria on 19 issues

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे