शरणार्थी प्रोफेसर ने जीता फील्ड्स मेडल, 14 कैरेट सोने का अवार्ड चंद मिनटों में हुआ चोरी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 2, 2018 04:41 PM2018-08-02T16:41:24+5:302018-08-02T16:41:24+5:30

फील्डस मेडल के तीन विजेताओं में भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक वेंकटेश भी शामिल हैं। फील्डस मेडल को गणित का नोबेल पुरस्कार कहा जाता है। गणित में योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार नहीं मिलता।

Caucher Birkar won the Fields Medal but pure gold medal got stolen withing minutes | शरणार्थी प्रोफेसर ने जीता फील्ड्स मेडल, 14 कैरेट सोने का अवार्ड चंद मिनटों में हुआ चोरी

Caucher Birkar won the Fields Medal

रियो डी जेनेरो, दो अगस्त (एएफपी) कुर्द शरणार्थी से कैंब्रिज विश्वविद्यालय में गणित के प्रोफेसर बने कौचर बिरकर को गणित के क्षेत्र का नोबेल ‘फील्ड्स मेडल’ मिलने के कुछ ही मिनट के भीतर चोरी हो गया। बिरकर को तीन अन्य लोगों के साथ यह सम्मान दिया गया है।

फील्ड्स समारोह का कल आयोजन करने का सम्मान पाने वाले पहले लैटिन अमेरिकी शहर रियो डी जेनेरो के लिए यह काफी शर्मनाक रहा। यह शहर अपराधों की गिरफ्त में है। फील्ड्स समारोह हर चार साल में होता है।

बीजगणित ज्यामिति (एल्जेबेरेक जियोमीट्री) में विशेषज्ञ 40 वर्षीय बिरकर को 14 कैरेट का स्वर्ण पदक मिले एक घंटे से भी कम समय हुआ था कि उनका बैग गायब हो गया।

समारोह के आयोजक इंटरनेशनल कांग्रेस ऑफ मैथमैटिक्स ने कहा कि उसे इस घटना पर ‘‘गहरा खेद’’ है।

बिरकर ने सह-विजेताओं एलेसियो फिगाली, पीटर शूल्ज और भारतीय मूल के अक्षय वेंकटेश के साथ इस उपलब्धि का जश्न मनाया। कुर्द होने के कारण उनके लिए यह किसी परियों की कहानी के सच होने जैसा है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि यह खबर उन चार करोड़ लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाएगी।’’ 

ईरान-इराक सीमा के समीप जातीय कुर्द प्रांत मारीवान के एक गांव में जन्मे बिरकर ने कहा, ‘‘कुर्दिस्तान में किसी बच्चे के मन में गणित के लिए रूचि पैदा होना असंभव था।’’ 

इसके बावजूद वह तेहरान विश्चविद्यालय गए। गणित में अद्भुत प्रतिभा के चलते उन्होंने ब्रिटेन में राजनीतिक शरण ली और वहां की नागरिकता हासिल की।

34 वर्षीय फिगाली ज्यूरिख के रहने वाले है और शूल्ज जर्मनी के निवासी हैं।

विजेताओं में भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक वेंकटेश भी शामिल हैं। विलक्षण प्रतिभा के धनी वेंकटेश ने महज 13 साल की उम्र में यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में गणित और फिजिक्स में स्नातक की डिग्री हासिल की थी।

अब 36 वर्षीय और अमेरिका के स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय के वेंकटेश नंबर थ्योरी में विशेषज्ञ हैं।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

 

Web Title: Caucher Birkar won the Fields Medal but pure gold medal got stolen withing minutes

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे