भारत के लिए भ्रष्टाचार के मामले में वांछित भगोड़ों को पकड़ना प्राथमिकता : सीबीआई डीआईजी

By भाषा | Updated: June 3, 2021 23:38 IST2021-06-03T23:38:07+5:302021-06-03T23:38:07+5:30

Catching fugitives wanted in corruption cases priority for India: CBI DIG | भारत के लिए भ्रष्टाचार के मामले में वांछित भगोड़ों को पकड़ना प्राथमिकता : सीबीआई डीआईजी

भारत के लिए भ्रष्टाचार के मामले में वांछित भगोड़ों को पकड़ना प्राथमिकता : सीबीआई डीआईजी

(योशिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, तीन जून भ्रष्टाचार के मामलों में वांछित भगोड़े आरोपियों का पता लगाना और उन्हें पकड़ना भारत के प्राथमिकता वाले क्षेत्र में शामिल है और भ्रष्टाचार रोधी कानून प्रवर्तन प्राधिकारियों का वैश्विक नेटवर्क ऐसे भगोड़ों का पता लगाने, उन्हें प्रत्यर्पित करने और सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने से इनकार करने में अहम भूमिका निभा सकता है।

यह बात केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के उपमहानिरीक्षक (समन्वय) विजयेंद्र बीदरी ने बृहस्पतिवार को कही।

उन्होंने कहा, ‘‘कुल मिलाकर, भ्रष्टाचार के मामलों में वांछित आरोपियों का पता लगाना और उन्हें पकड़ना हमारे प्राथमिकता वाले क्षेत्र है। हमारा मानना है कि ‘ग्लोब’ और अन्य नेटवर्क भ्रष्टाचार के मामले में वांछित आरोपियों का पता लगाने, उन्हें पकड़ने, प्रत्यर्पित करने और सुरक्षित पनाहगाह प्राप्त करने से रोकने में और अधिक भूमिका निभा सकते हैं।’’

बीदरी ने यह राय ‘भ्रष्टाचार निषेध के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग’ विषय पर आयोजित सत्र में कही। इस कार्यक्रम का आयोजन रूस ने संयुक्त राष्ट्र महासभा भ्रष्टाचार के खिलाफ (यूएनजीएएसएस)-2021 विशेष सत्र के इतर आयोजित किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Catching fugitives wanted in corruption cases priority for India: CBI DIG

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे