अमेरिका में हिंसा को लेकर ट्रंप के खिलाफ वाद दायर
By भाषा | Updated: February 16, 2021 22:18 IST2021-02-16T22:18:50+5:302021-02-16T22:18:50+5:30

अमेरिका में हिंसा को लेकर ट्रंप के खिलाफ वाद दायर
वाशिंगटन, 16 फरवरी (एपी) अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के एक कांग्रेस सदस्य ने मंगलवार को एक वाद दायर करके देश के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर कैपिटल (संसद भवन) में हुई हिंसा को भड़काने का आरोप लगाया। डेमोक्रेटिक पार्टी सदस्य ने साथ ही ट्रंप पर यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने वकीलों और अतिवादी समूहों के साथ मिलकर षड्यंत्र करके सीनेट को राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को सत्यापित करने से भी रोका जिसमें वह जो बाइडन से हार गए थे।
यह वाद बेनी थॉमप्सन ने दायर किया है जो हाउस होमलैंड सिक्युरिटी कमेटी के अध्यक्ष भी हैं। आशंका है कि छह जनवरी को हुई हिंसा को लेकर बड़ी संख्या में वाद दायर किये जाएंगे। इस वाद में अनिर्दिष्ट दंडात्मक कार्रवाई और क्षतिपूर्ति का अनुरोध किया गया है।
इस मामले में प्रतिवादी के रूप में पूर्व राष्ट्रपति के निजी वकील रूडी गिउलियानी और समूह- ग्रूप ‘प्राउड बॉयज़’ और ‘ओथ कीपर्स’ तथा उन संगठनों के नाम भी शामिल हैं जिनके सदस्यों के खिलाफ न्याय विभाग द्वारा हिंसा को लेकर आरोप लगाये गए हैं।
ट्रंप के वकीलों ने इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने हिंसा भड़कायी थी। ट्रंप के एक सलाहकार ने मंगलवार को इस मामले के बारे में तुरंत टिप्पणी नहीं की और गिउलियानी के एक वकील ने टिप्पणी के अनुरोध वाले ईमेल पर तत्काल जवाब नहीं दिया।
वाद वाशिंगटन में संघीय अदालत में दायर किया गया है। यह वाद कैपिटल हिंसा मामले में ट्रंप को सीनेट में महाभियोग की कार्यवाही में बरी किये जाने के कुछ दिन बाद दायर किया गया है। उक्त हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।