दक्षिण सूडान में मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत

By भाषा | Updated: November 2, 2021 20:45 IST2021-11-02T20:45:20+5:302021-11-02T20:45:20+5:30

Cargo plane crashes in South Sudan, five killed | दक्षिण सूडान में मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत

दक्षिण सूडान में मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत

जूबा (दक्षिण सूडान), दो नवंबर (एपी) दक्षिण सूडान में राजधानी जुबा में मंगलवार को एक मालवाहक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से इसमें सवार चालक दल के पांच सदस्यों की मौत हो गई। यह जानकारी हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने यहां दी।

यह अभी पता नहीं चल सका है कि जुबा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद ऑप्टिमम एविएशन लिमिटेड का यह मालवाहक विमान किस कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान देश के उत्तरी हिस्से में स्थित अपर नाइल राज्य के माबन काउंटी जा रहा था।

हवाई अड्डे के निदेशक कुर कुओल ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया, "पायलट और चालक दल के सदस्यों सहित पांच लोगों की जान चली गई।" उन्होंने कहा कि दो रूसी नागरिक और दक्षिण सूडान के नागरिक मारे गए।

चार्टर्ड विमान एंटोनोव ईंधन कार्गो लेकर जा रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cargo plane crashes in South Sudan, five killed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे