अफगानिस्तान: काबुल में पुलिस चौकी पर तालिबान का हमला, 95 घायल

By स्वाति सिंह | Updated: August 7, 2019 12:01 IST2019-08-07T11:57:22+5:302019-08-07T12:01:24+5:30

इससे पहले रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक अफगान टेलीविजन स्टेशन के कर्मचारियों को ले जा रही एक बस में हुए बम धमाके में कम से कम दो लोगों को मौत हो गई थी।

car bomb explosion targeted a police headquarters in the west of Kabul, At least 95 wounded | अफगानिस्तान: काबुल में पुलिस चौकी पर तालिबान का हमला, 95 घायल

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsकाबुल बुधवार सुबह एक जबर्दस्त धमाके से दहल गई।इस विस्फोट में 95 लोगों के घायल होने की खबर है।

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल बुधवार सुबह एक जबर्दस्त धमाके से दहल गई। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसमान में धुएं की चादर फैल गई और घटनास्थल से दूर की दुकानों के शीशे भी टूट गए। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया कि विस्फोट पश्चिमी काबुल में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब नौ बजे हुआ। इस विस्फोट में 95 लोगों के घायल होने की खबर है। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने  ली है।

इससे पहले रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक अफगान टेलीविजन स्टेशन के कर्मचारियों को ले जा रही एक बस में हुए बम धमाके में कम से कम दो लोगों को मौत हो गई थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया कि, "शाम करीब साढ़े पांच बजे इस ‘‘स्टिकी बम’’ (देसी बम जिसे चुम्बक के साथ वाहनों में लगाया जाता है) में विस्फोट किया गया।

रहीमी ने कहा, "खुर्शीद टीवी के कर्मचारियों को ले जा रही एक बस में तैमानी इलाके में विस्फोट हुआ।" उन्होंने कहा कि इसमें एक चालक और एक राहगीर की मौत हो गई और खुर्शीद टीवी के दो कर्मचारियों समेत तीन लोग घायल हो गए। किसी भी समूह ने अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

 

 

Web Title: car bomb explosion targeted a police headquarters in the west of Kabul, At least 95 wounded

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे