पत्नी को कोरोना वायरस के लक्षण, जांच होने के चलते घर से काम करेंगे कनाडा के प्रधानमंत्री

By भाषा | Updated: March 13, 2020 00:11 IST2020-03-13T00:10:41+5:302020-03-13T00:11:19+5:30

विज्ञप्ति के मुताबिक सोफी ग्रीगोइरे ट्रिडियू बुधवार को ब्रिटेन से लौटी थीं और उनमें कोरोना वायरस से संक्रमण जैसे लक्षण दिखे थे, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने एहतियात के तौर पर घर से ही निर्देश देने और फोन एवं वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक करने का फैसला लिया।

Canadian Prime Minister to work from home as wife's corona virus infection is investigated | पत्नी को कोरोना वायरस के लक्षण, जांच होने के चलते घर से काम करेंगे कनाडा के प्रधानमंत्री

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रिडियू की फाइल फोटो। (Image Courtesy: Faceboo/@JustinPJTrudeau)

Highlightsकनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रिडियू और उनकी पत्नी ने खुद के पृथक रहने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। ट्रिडियू की पत्नी में फ्लू जैसे लक्षण सामने आने और कोरोना वायरस की जांच होने के मद्देनजर दंपत्ति ने यह फैसला लिया।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रिडियू और उनकी पत्नी ने खुद के पृथक रहने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। ट्रिडियू की पत्नी में फ्लू जैसे लक्षण सामने आने और कोरोना वायरस की जांच होने के मद्देनजर दंपत्ति ने यह फैसला लिया।

विज्ञप्ति के मुताबिक सोफी ग्रीगोइरे ट्रिडियू बुधवार को ब्रिटेन से लौटी थीं और उनमें कोरोना वायरस से संक्रमण जैसे लक्षण दिखे थे, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने एहतियात के तौर पर घर से ही निर्देश देने और फोन एवं वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक करने का फैसला लिया।

ट्रिडियू ने कनाडा के प्रांतीय और क्षेत्रीय नेताओं के साथ ओटावा में होने वाली बैठक स्थगित कर दी है।

Web Title: Canadian Prime Minister to work from home as wife's corona virus infection is investigated

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे