सीआईए निदेशक के तौर पर सीनेट में बर्न्स के नाम की निर्विरोध पुष्टि

By भाषा | Updated: March 19, 2021 08:21 IST2021-03-19T08:21:50+5:302021-03-19T08:21:50+5:30

Burns name confirmed unopposed in Senate as CIA Director | सीआईए निदेशक के तौर पर सीनेट में बर्न्स के नाम की निर्विरोध पुष्टि

सीआईए निदेशक के तौर पर सीनेट में बर्न्स के नाम की निर्विरोध पुष्टि

वाशिंगटन, 19 मार्च (एपी) सीनेट ने बृहस्पतिवार को सीआईए के निदेशक के तौर पर वरिष्ठ राजनयिक विलियम बर्न्स के नाम की पुष्टि निर्विरोध की और उन्हें देश की प्रमुख जासूसी एजेंसी का नियंत्रण सौंप दिया।

यह निर्णय ऐसे समय में किया गया है जब अमेरिका के सामने चीन, रूस, ईरान और अन्य देशों से विविध तरह के अंतरराष्ट्रीय खतरे हैं।

इससे पहले रिपब्लिकन सीनेटर टेड क्रूज (टेक्सास) ने बर्न्स को मनोनीत किये जाने पर रोक लगा रखी थी और उनके इस रोक को हटाते ही ध्वनिमत से यह फैसला कर लिया गया।

रूस और जॉर्डन में अमेरिका के राजदूत रह चुके बर्न्स ने डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों ही राष्ट्रपतियों के अधीन 30 साल से अधिक समय तक विदेश विभाग में सेवाएं दी हैं।

उन्होंने पिछले महीने सीनेट में अपने नाम की पुष्टि की सुनवाई के दौरान संकल्प व्यक्त किया था कि वह व्हाइट हाउस को बिना लाग-लपेट के सीधे खुफिया जानकारी देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Burns name confirmed unopposed in Senate as CIA Director

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे