बुल्गारिया की धुर दक्षिणपंथी पार्टी ने सरकार बनाने के प्रस्ताव को खारिज किया

By भाषा | Published: August 20, 2021 07:17 PM2021-08-20T19:17:05+5:302021-08-20T19:17:05+5:30

Bulgaria's far-right party rejects proposal to form government | बुल्गारिया की धुर दक्षिणपंथी पार्टी ने सरकार बनाने के प्रस्ताव को खारिज किया

बुल्गारिया की धुर दक्षिणपंथी पार्टी ने सरकार बनाने के प्रस्ताव को खारिज किया

सोफिया (बुल्गारिया),20 अगस्त (एपी) बुल्गारिया के पूर्व प्रधानमंत्री बोयको बोरिसोव की धुर दक्षिणपंथी पार्टी ‘जीईआरबी’ ने सरकार बनाने के राष्ट्रपति के प्रस्ताव को शुक्रवार को खारिज कर दिया। देश में पिछले माह हुए चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने से इस वर्ष फिर चुनाव हो सकते हैं। राष्ट्रपति रूमेन रादेव ने जीईआरबी को सरकार बनाने की पेशकश उस वक्त की जब जुलाई में हुए चुनाव में मामूली अंतर से जीती आईटीएन सरकार बनाने में विफल रही। पूर्व प्रधानमंत्री बोरिसोव एक दशक से सत्ता में शीर्ष पर थे,लेकिन उन्हें भी संसद में किसी अन्य पार्टी का समर्थन नहीं हासिल है। वर्तमान की कार्यवाहक सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री के शासन के दौरान बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप खुलेआम लगाए हैं। पार्टी के प्रमुख घोषित पूर्व विदेश मंत्री डेनियल मितोव ने सरकार बनाने के प्रस्ताव पर अन्य पार्टियों से चर्चा किए बिना ही इसे खारिज कर दिया। उन्होंने कहा,‘‘ हम दूसरे जनादेश को पूरा करने का विकल्प नहीं देख पा रहे।’’ जुलाई में हुए चुनाव में आईटीए पार्टी को 65सीटें मिलीं,वहीं जीईआरबी को इससे दो कम 63सीटें मिली। 240 सदस्यीय संसद में चार और पार्टियों ने भी कुछ सीटे जीती हैं। राष्ट्रपति अब सरकार बनाने के लिए तीसरी पार्टी से बात कर सकते हैं,लेकिन जानकारों का मानना है कि भ्रष्टाचार निरोधक पार्टियों के बीच मतभेद होने से सरकार गठन की संभावना कम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bulgaria's far-right party rejects proposal to form government

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Sofia