स्पेन में इमारत में लगी आग, 17 लोग झुलसे

By भाषा | Updated: December 10, 2020 09:36 IST2020-12-10T09:36:37+5:302020-12-10T09:36:37+5:30

Building fire in Spain, 17 people scorched | स्पेन में इमारत में लगी आग, 17 लोग झुलसे

स्पेन में इमारत में लगी आग, 17 लोग झुलसे

बार्सिलोना(स्पेन), 10 दिसंबर (एपी) पूर्वोत्तर स्पेन के बादालोना में एक इमारत में आग लगने से कम से कम 17 लोग झुलस गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।

इस इमारत में कुछ लोग अवैध रूप से रह रहे थे।

दमकलकर्मियों ने बुधवार रात को बताया कि उन्होंने इमारत की खिड़कियों से करीब 30 लोगों को बाहर निकाला।

दमकल विभाग के प्रमुख डेविड बोरेल ने कहा कि दमकलकर्मी इमारत के खाली होने की पुष्टि कर पाते, उससे पहले ही छत गिर गई, जिसके कारण तलाश अभियान जारी रखना असंभव हो गया, क्योंकि आग तब तक बुझी नहीं थी।

अधिकारियों ने अनुमान जताया कि आग को बुझाने में कई और घंटे लगेंगे।

बादालोना के मेयर जेवियर गार्सिया अल्बिओल ने बताया कि इमारत में 100 से अधिक लोग अवैध तरीके से रह रहे थे, जिनमें से 60 का पता चल गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Building fire in Spain, 17 people scorched

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे