बार्सिलोना में इमारत में लगी आग, दो बच्चों समेत चार की मौत
By भाषा | Updated: November 30, 2021 14:59 IST2021-11-30T14:59:01+5:302021-11-30T14:59:01+5:30

बार्सिलोना में इमारत में लगी आग, दो बच्चों समेत चार की मौत
मेड्रिड, 30 नवंबर (एपी) स्पेन के बार्सिलोना में मंगलवार को एक इमारत में आग लगने से एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। स्थानीय सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मृतकों में एक साल तथा तीन साल के दो बच्चे शामिल हैं।
बार्सिलोना सिटी हॉल की प्रवक्ता ने कहा कि चार लोगों को बचाया गया है और उनका इलाज चल रहा है। अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। प्रवक्ता ने कहा कि इमारत के भीतर और लोगों के फंसे होने की आशंका है।
उन्होंने कहा कि आग लगने की सूचना मंगलवार सुबह छह बजे मिली। क्षेत्रीय पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।