पाकिस्तान में खुदाई में मिली भगवान बुद्ध की 1700 साल पुरानी प्रतिमा, श्रमिकों के हथौड़ों से हुई क्षतिग्रस्त

By भाषा | Published: July 19, 2020 09:25 PM2020-07-19T21:25:49+5:302020-07-19T21:25:49+5:30

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में महात्मा बुद्ध की 1700 साल पुरानी एक दुर्लभ आदमकद प्रतिमा को खुदाई के दौरान मिली, लेकिन यह श्रमिकों के हथौड़ों से क्षतिग्रस्त हो गई।

Buddha statue discovered in Pak, destroyed by construction workers | पाकिस्तान में खुदाई में मिली भगवान बुद्ध की 1700 साल पुरानी प्रतिमा, श्रमिकों के हथौड़ों से हुई क्षतिग्रस्त

पाकिस्तान में खुदाई में भगवान बुद्ध की 1700 साल पुरानी प्रतिमा मिली। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsप्रतिमा गांधार सभ्यता से संबंधित थी और करीब 1,700 वर्ष पुरानी थी।पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में महात्मा बुद्ध की एक दुर्लभ प्रतिमा को श्रमिकों ने तोड़ दिया।

पेशावर।पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में महात्मा बुद्ध की एक दुर्लभ आदमकद प्रतिमा को श्रमिकों ने हथौड़ों से तोड़ दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रतिमा गांधार सभ्यता से संबंधित थी और करीब 1,700 वर्ष पुरानी थी। इस संबंध में शनिवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

प्रतिमा मर्दान जिले के तख्तबई तहसील में एक खेत में खुदाई के दौरान मिली थी और उसे एक स्थानीय मौलवी के आदेश पर नष्ट कर दिया गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ लोग प्रतिमा को हथौड़े से तोड़ते नजर आ रहे थे।

खैबर पख्तूनख्वा के पुरातत्व विभाग के निदेशक अब्दुल समद खान ने रविवार को कहा कि प्रतिमा के टुटे हिस्सों को बरामद कर लिया गया है ताकि उसके पुरातत्व महत्व का आकलन किया जा सके। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जाहिर तौर पर यह प्राचीन प्रतिमा है और हमने इसे खो दिया। डॉन अखबार के अनुसार खान ने कहा कि प्रतिमा गांधार सभ्यता की थी और लगभग 1,700 साल पुरानी थी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उस क्षेत्र को घेर कर अपने कब्जे में ले लिया है।

खैबर पख्तूनख्वा पुरातत्व विभाग ने इस घटना के बारे में ट्वीट किया और ‘इंटरनेशनल उर्दू’ चैनल की एक खबर पोस्ट की जिसमें कहा गया कि यह मूर्ति कम से कम 1,700 साल पुरानी है। खान ने मूर्ति तोड़े जाने को "अपराध" करार दिया और कहा कि "किसी भी धर्म का अनादर असहनीय है।’’

Web Title: Buddha statue discovered in Pak, destroyed by construction workers

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे