लाइव न्यूज़ :

ब्रिटनी स्पीयर्स की ब्वॉयफ्रेंड पॉल रिचर्ड सोलिज के साथ हुई मारपीट! पॉप गायिका ने दी सफाई, जानें मामला

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 3, 2024 12:14 IST

ब्रिटनी स्पीयर्स की एक तस्वीर सुर्खियों का हिस्सा बनी जब वह लॉस एंजिल्स में चेटो मारमोंट से कंबल में लिपटे और तकिया पकड़े हुए निकलते हुए दिखीं। इसे लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि ब्रिटनी स्पीयर्स और उनके ब्वॉयफ्रेंड पॉल रिचर्ड सोलिज़ के बीच लड़ाई हुई जिसके बाद मारपीट भी हुई।

Open in App
ठळक मुद्देब्रिटनी स्पीयर्स एक मशहूर पॉप गायिका हैंब्रिटनी स्पीयर्स और उनके ब्वॉयफ्रेंड पॉल रिचर्ड सोलिज़ के बीच लड़ाई की खबर आई थीब्रिटनी स्पीयर्स ने ब्वॉयफ्रेंड पॉल रिचर्ड सोलिज़ के साथ लड़ाई वाली खबरों को फेक न्यूज बताया है

Britney Spears: ब्रिटनी स्पीयर्स की एक तस्वीर सुर्खियों का हिस्सा बनी जब वह लॉस एंजिल्स में चेटो मारमोंट से कंबल में लिपटे और तकिया पकड़े हुए निकलते हुए दिखीं। इसे लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि ब्रिटनी स्पीयर्स और उनके ब्वॉयफ्रेंड पॉल रिचर्ड सोलिज़ के बीच लड़ाई हुई जिसके बाद मारपीट भी हुई। ये खबर सामने आते ही ब्रिटनी स्पीयर्स के फैन परेशान हो गए। 

हालांकि अब खुद ब्रिटनी स्पीयर्स ने ब्वॉयफ्रेंड पॉल रिचर्ड सोलिज़ के साथ लड़ाई वाली खबरों को फेक न्यूज बताया है और कहा है कि उनका टखना मुड़ गया था, जिससे उन्हें  पैरामेडिक्स की सहायता की आवश्यकता पड़ी। इसी कारण उन्हें नंगे पैर बाहर जाना पड़ा। इससे पहले डेली मेल ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि झगड़े के दौरान स्पीयर्स के पैर में चोट लग गई। लेकिन वह चिकित्सा सहायता लेने के बजाय सोलिज़ के साथ चली गई।

पॉप-आइकन ब्रिटनी स्पीयर्स ने इन  खबरों को  फर्जी बताने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया।  ब्रिटनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा,  कि "सिर्फ लोगों को यह बताने के लिए...खबर फर्जी है!!! मैं इस समय लोगों का सम्मान चाहती हूं कि वे समझें कि मैं हर दिन मजबूत हो रही हूं!!!" ब्रिटनी स्पीयर्स ने इंस्टाग्राम पर ही बताया कि उन्होंने रात अपने पैर मोड़ लिए थे और पैरामेडिक्स अवैध रूप से उनके दरवाजे पर आए थे। ब्रिटनी ने ये भी बताया कि वह बोस्टन जा रही हैं। 

एक अन्य पोस्ट में ब्रिटनी ने पने सूजे हुए टखने का वीडियो साझा किया और लिखा कि इसमें उनकी माँ शामिल थी, साथ ही यह भी कहा कि वह 'उन्हें' बर्दाश्त नहीं कर सकती'। ब्रिटनी ने कैप्शन में लिखा कि मैंने अपनी मां से  6 महीने में बात नहीं की है और उन्होंने खबर आने से ठीक पहले फोन किया था। काश मेरे पास दादा-दादी होते। मुझे ईमानदारी से इसकी परवाह नहीं है। 

बता दें कि ब्रिटनी स्पीयर्स एक मशहूर पॉप गायिका हैं। वह अपने परिवार से अनबन और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। कोर्ट के आदेश से ब्रिटनी स्पीयर्स को लंबा समय अपने पिता की देखरेख में गुजारना पड़ा था। जबकि ब्रिटनी को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं था। साल 2021 में  पिता के साथ 'कंजरवेटरशिप' को लेकर उनका विवाद समाप्त हो गया था। ब्रिटनी ने दावा किया था कि उनके पिता उन्हें ड्रग्स देते हैं और उनकी जिंदगी से जुड़े सारे फैसले उनके पिता करते हैं। इसलिए वह शादी या बच्चा नहीं कर पा रही हैं। 

टॅग्स :ब्रिटनी स्पीयर्सHollywoodहॉलीवुड सेलिब्रिटी
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीशेक्सपियर का बेटा, देवकीनंदन खत्री और ‘अमन’ के बर्ट्रेंड रसेल

बिदेशी सिनेमाजोनाथन बेली ने जीता Sexiest Man Alive 2025 का खिताब, देखें तस्वीरें

बिदेशी सिनेमावुडी एलन, कला की आजादी और प्रोग्रेसिव आर्ट ग्रुप

बॉलीवुड चुस्कीNicole Kidman and Keith Urban: 25 जून 2006 को शादी और 29 सितंबर 2025 को अलग?, निकोल किडमैन-कीथ अर्बन की राह जुदा!

बॉलीवुड चुस्कीSpider Man फैंस के लिए खुशखबरी, सिनेमाघरों में फिर रिलीज होंगी स्पाइडर मैन सीरीज की फिल्में

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद