कोविड से जान गंवा चुके लोगों के परिवारों से मिलेंगे ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन

By भाषा | Updated: September 27, 2021 19:27 IST2021-09-27T19:27:35+5:302021-09-27T19:27:35+5:30

British Prime Minister Johnson will meet the families of those who have lost their lives from Kovid | कोविड से जान गंवा चुके लोगों के परिवारों से मिलेंगे ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन

कोविड से जान गंवा चुके लोगों के परिवारों से मिलेंगे ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन

लंदन, 27 सितंबर (एपी) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन मंगलवार को ‘कोविड-19 बिरीव्ड फैमिलीज फॉर जस्टिस’ समूह के सदस्यों से मुलाकात करेंगे जो एक साल से अधिक समय से कोरोना वायरस महामारी से निपटने के प्रधानमंत्री के तरीके की आलोचना कर रहा है।

जॉनसन के डाउनिंग स्ट्रीट कार्यालय ने सोमवार को पुष्टि की कि प्रधानमंत्री समूह के सदस्यों के साथ व्यक्तिगत बैठक करेंगे।

समूह ने बताया कि बैठक में परिवार के सदस्य बताएंगे कि कैसे उनके प्रियजनों को कोरोना वायरस संक्रमण हो गया। वे महामारी के मामले में वैधानिक जांच की अपनी मांग दोहराएंगे।

समूह की सह-संस्थापक जो गुडमैन ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने पहली बार जब कहा था कि वह हमसे मिलेंगे उस बात को एक साल से अधिक हो गया। तब देशभर में एक लाख से अधिक लोगों ने कोविड-19 से जान गंवा दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: British Prime Minister Johnson will meet the families of those who have lost their lives from Kovid

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे