जलियांवाला कांड को ब्रिटिश पीएम टेरेसा मे ने बताया शर्मनाक धब्बा, नहीं मांगी माफी

By भाषा | Published: April 10, 2019 07:16 PM2019-04-10T19:16:01+5:302019-04-10T20:07:48+5:30

BRITISH PM THERESA MAY SAYS JALIANWALA BAAGH WAS A TRAGGIC ATTACK | जलियांवाला कांड को ब्रिटिश पीएम टेरेसा मे ने बताया शर्मनाक धब्बा, नहीं मांगी माफी

जलियांवाला कांड को ब्रिटिश पीएम टेरेसा मे ने बताया शर्मनाक धब्बा, नहीं मांगी माफी

(अदिति खन्ना)

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने अमृतसर के जलियांवाला नरसंहार कांड की 100वीं बरसी के मौके पर बुधवार को इस कांड को ब्रिटिश भारतीय इतिहास पर ‘शर्मसार करने वाला धब्बा’ करार दिया लेकिन उन्होंने इस मामले में औपचारिक माफी नहीं मांगी।

हाउस ऑफ कॉमन्स में प्रधानमंत्री के साप्ताहिक प्रश्नोत्तर की शुरूआत में उन्होंने औपचारिक माफी तो नहीं मांगी जिसकी पिछली कुछ बहसों में संसद का एक वर्ग मांग करता आ रहा है। उन्होंने इस घटना पर ‘खेद’ जताया जो ब्रिटिश सरकार पहले ही जता चुकी है।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार की घटना ब्रिटिश भारतीय इतिहास पर शर्मसार करने वाला धब्बा है। जैसा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने 1997 में जलियांवाला बाग जाने से पहले कहा था कि यह भारत के साथ हमारे अतीत के इतिहास का दुखद उदाहरण है।’’ जलियांवाला बाग नरसंहार अमृतसर में 1919 में अप्रैल माह में बैसाखी के दिन हुआ था। 

Web Title: BRITISH PM THERESA MAY SAYS JALIANWALA BAAGH WAS A TRAGGIC ATTACK

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे