सहयोगियों के साथ बैठक के दौरान ब्रिटिश सांसद पर चाकू से हमला:रिपोर्ट
By भाषा | Updated: October 15, 2021 20:14 IST2021-10-15T20:14:39+5:302021-10-15T20:14:39+5:30

सहयोगियों के साथ बैठक के दौरान ब्रिटिश सांसद पर चाकू से हमला:रिपोर्ट
लंदन, 15 अक्टूबर (एपी) ब्रिटेन की पुलिस ने कहा है कि उसने पूर्वी इंग्लैंड में शुक्रवार को चाकू से हमला करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस हमलावर के हमले में घायल व्यक्ति कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद डेविड एमेस हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, सांसद पर उस समय चाकू से हमला किया गया जब वह अपने सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे थे।
उधर, पुलिस का कहना है कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
एसेक्स पुलिस ने कहा कि अधिकारियों को ली-ऑन-सी में शुक्रवार दोपहर चाकू से हमला किए जाने के संबंध में सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चाकू बरामद किया गया।
पुलिस ने कहा, '' हमें इस मामले में अब किसी अन्य की तलाश नहीं है और हमारा मानना है कि जनता के लिए खतरे की कोई बात नहीं है।''
इस बीच, स्काई न्यूज ने कहा कि कंजर्वेटिव सांसद डेविड एमेस पर उस समय हमला किया गया जब वह ली-ऑन-सी शहर स्थित बेलफेयर्स मेथडिस्ट गिरजाघर में अपने सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे थे। हालांकि, हमले के बाद उनकी हालत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
एमेस के लंदन कार्यालय ने पुलिस और एंबुलेंस को बुलाने की पुष्टि की, लेकिन कोई अन्य विवरण साझा नहीं किया।
स्काई न्यूज की खबर के मुताबिक, मौके पर ही एमेस का इलाज शुरू किया गया और घटनास्थल के पास ही एक एयर एंबुलेंस को तैयार रखा गया है।
उनहत्तर वर्षीय एमेस साउथऐंड वेस्ट सीट से 1997 से ही सांसद हैं और ली-ऑन-सी इलाका इसी सीट के अंतर्गत आता है।
उधर, कई नेताओं ने ट्वीट कर घटना पर आश्चर्य जताया है। लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारमर ने ट्वीट किया, '' यह बेहद डराने वाली और चौंकाने वाली खबर है। डेविड, उनके परिवार और उनके कर्मचारियों के बारे में सोच रहा हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।