पुत्र चार्ल्स और बहू कैमिला के साथ क्रिसमस मनायेंगी ब्रिटेन की महारानी

By भाषा | Updated: December 23, 2021 19:11 IST2021-12-23T19:11:38+5:302021-12-23T19:11:38+5:30

Britain's Queen to celebrate Christmas with son Charles and daughter-in-law Camilla | पुत्र चार्ल्स और बहू कैमिला के साथ क्रिसमस मनायेंगी ब्रिटेन की महारानी

पुत्र चार्ल्स और बहू कैमिला के साथ क्रिसमस मनायेंगी ब्रिटेन की महारानी

(अदिति खन्ना)

लंदन, 23 दिसंबर ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अपने पुत्र एवं उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स और बहु कैमिला के साथ क्रिसमस मनायेंगी। क्लैयरेंस हाउस ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।

महारानी (95) ने ओमीक्रोन स्वरूप के चलते कोविड-19 संक्रमण में वृद्धि के बीच अपने सैंड्रिगम एस्टेट पर पारंपरिक क्रिसमस समारोह को रद्द कर दिया था। अब शनिवार को विंडसर कैसल पैलेस में पहले की तुलना में सादगी के साथ क्रिसमस मनायी जाएगी जहां प्रिंस ऑफ वेल्स चार्ल्स और उनकी पत्नी डचेज ऑफ कॉर्नवॉल कैमिला भी मौजूद रहेंगे।

प्रिंस चार्ल्स के कार्यालय क्लैयरेंस हाउस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ प्रिंस ऑफ वेल्स और डचेज ऑफ कॉर्नवॉल क्रिसमस के दिन महारानी के साथ होंगे।’’

महारानी की बेटी प्रिंसेज एन्नी इस मौके पर नहीं पहुंचेगी क्योंकि उनके पति एडमिरल सर टिमोथी लॉरेंस बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये एवं अब वे दोनों पृथक-वास में हैं।

राजपरिवार आम तौर पर नॉरफोक में अपने सैंड्रिगम एस्टेट में सेंट मैरी मैगडैलीन चर्च में क्रिसमस मनाता है और राजपरिवार के सदस्यों की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में शुभेच्छु वहां पहुंचते हैं। लेकिन पिछले सप्ताह स्पष्ट किया गया कि महारानी ने कोविड- 19 के मामलों में वृद्धि के चलते इन कार्यक्रमों को रद्द करने का ‘व्यक्तिगत फैसला’ किया है।

महामारी की वजह से महारानी ने पिछले साल भी विंडसर कैसल में पति डयूक ऑफ एडिनबर्ग के साथ क्रिसमस मनाया था। उनके पति का अप्रैल में निधन हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain's Queen to celebrate Christmas with son Charles and daughter-in-law Camilla

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे