ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हुआ कोरोना, बकिंघम पैलेस ने दी जानकारी

By रुस्तम राणा | Published: February 20, 2022 06:36 PM2022-02-20T18:36:15+5:302022-02-20T18:38:23+5:30

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय कोरोना संक्रमण से ग्रसित हो गई हैं। बकिंघम पैलेस ने रविवार को महारानी के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी है।

Britain's Queen Elizabeth tests positive for Covid-19, symptoms mild | ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हुआ कोरोना, बकिंघम पैलेस ने दी जानकारी

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हुआ कोरोना, बकिंघम पैलेस ने दी जानकारी

Highlights95 वर्षीय महारानी में कोरोना के सामान्य लक्षणडॉक्टरों की सलाह के अनुसार ही कामकाज करेंगी महारानी

कोरोना संक्रमण का खतरा पूरी दुनिया में बना हुआ है। इस बीच ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय भी कोरोना संक्रमण से ग्रसित हो गई हैं। बकिंघम पैलेस ने रविवार को महारानी के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी है।

95 वर्षीय महारानी में कोरोना के सामान्य लक्षण

हालांकि 95 वर्षीय महारानी में कोरोना के सामान्य लक्षण बताए जा रहे हैं। उन्हें सर्दी-जुकाम है। बकिंघम पैलेस का कहना है कि महारानी विंडसर पैलेस में ही हैं। वे चिकित्सीय सेवाएं लेती रहेंगी और डॉक्टरों की सलाह के अनुसार ही कामकाज करेंगी।

महारानी कोविड के दिशा-निर्देशों का करेंगी पालन

शाही महल ने बताया, "महारानी एलिजाबेथ का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। महामहिम हल्के सर्दी जैसे लक्षणों का अनुभव कर रही हैं, लेकिन आने वाले सप्ताह में उनके विंडसर पैले में ड्यूटी जारी रखने की उम्मीद है।" पैलेस ने कहा, "महारानी चिकित्सा सहायता प्राप्त करना जारी रखेगी और कोविड-19 से संबंधित सभी उचित दिशानिर्देशों का पालन करेंगी।"

दुनिया की सबसे उम्रदराज और सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी की सेहत तब से सुर्खियों में है, जब उन्होंने पिछले वर्ष अक्टूबर में एक अनिर्दिष्ट बीमारी के लिए अस्पताल में एक रात बिताई थी और उसके बाद उनके डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी।

ब्रिटेन में आइसोलेशन नीति को खत्म करने पर विचार

वहीं ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को ही कहा है कि वह सेल्फ आइसोलेशन की इस नीति को खत्म करने पर विचार कर रहे हैं और वैक्सीनेशन पर ही आगे ध्यान दिया जाएगा।

कोरोना पॉजिटिव रोगी को 10 दिनों का आइसोलेशन जरूरी

बता दें कि मौजूदा समय में ब्रिटेन सरकार की कोविड नीति के अनुसार, ब्रिटेन में कोई भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे 10 दिनों तक खुद को आइसोलेशन में रखना जरूरी होता है। अगर उसकी छठवें और सातवें दिन रिपोर्ट निगेटिव आती है तो ही वह क्वारंटाइन से बाहर आ सकता है।

Web Title: Britain's Queen Elizabeth tests positive for Covid-19, symptoms mild

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे