ब्रिटेन के आयोग ने नस्लीय असमानता पर अपनी रिपोर्ट की 'गलत व्याख्या' को लेकर पलटवार किया

By भाषा | Updated: April 3, 2021 19:53 IST2021-04-03T19:53:35+5:302021-04-03T19:53:35+5:30

Britain's Commission retaliates over 'misinterpretation' of its report on racial inequality | ब्रिटेन के आयोग ने नस्लीय असमानता पर अपनी रिपोर्ट की 'गलत व्याख्या' को लेकर पलटवार किया

ब्रिटेन के आयोग ने नस्लीय असमानता पर अपनी रिपोर्ट की 'गलत व्याख्या' को लेकर पलटवार किया

(अदिति खन्ना)

लंदन, तीन अप्रैल ब्रिटेन सरकार द्वारा नस्लीय और जातीय असमानताओं पर नियुक्त स्वतंत्र आयोग ने देश में असमानता के कारणों को समझने और उसका पता लगाने को लेकर तैयार की गई अपनी रिपोर्ट के निष्कर्षों की 'जानबूझकर गलत व्याख्या' करने को लेकर पलटवार किया है।

आयोग ने शुक्रवार को जारी एक बयान में आलोचकों के उन आरोपों का जवाब दिया कि उसने ब्रिटेन में नस्लवाद या दासता के इतिहास को कम करके दिखाया है।

आयोग ने कहा कि उसकी समीक्षा में प्रस्तुत तथ्य और विश्लेषण ने आज के ब्रिटेन में नस्लवाद की प्रकृति और उसकी सीमा के बारे में कई दृढ़ विश्वासों को चुनौती दी है लेकिन कुछ मामलों में आयोग की रिपोर्ट को लेकर सामने आई मजबूत असहमति ने गलत बयानी में इजाफा किया है।

आयोग के बयान में कहा गया है, ‘‘यह गलत बयानी ब्रिटेन में असमानता के कारणों को समझने और उसका पता लगाने संबंधी रिपोर्ट के उद्देश्य और इसके परिणामस्वरूप होने वाले किसी भी सकारात्मक कार्य के प्रभाव को कम कर सकता है। इसलिए, बात को सीधे तरीके से रखना आवश्यक है।”

आयोग ने कहा, “हमने कभी नहीं कहा कि नस्लवाद समाज या संस्थानों में मौजूद नहीं है। हम इसके विपरीत कहते हैं: नस्लवाद वास्तविक है और हमें इससे निपटने के लिए और अधिक काम करना चाहिए। इसीलिए सरकार से हमारी पहली सिफारिश है कि नस्लवादी और भेदभावपूर्ण कृत्यों से निपटा जाए और जांच को आगे बढ़ाने के लिए समानता एवं मानवाधिकार आयोग (ईएचआरसी) की फंडिंग बढ़ाई जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain's Commission retaliates over 'misinterpretation' of its report on racial inequality

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे