जलवायु परिवर्तन मुद्दे पर गरीब देशों को और वित्तीय मदद देने का अनुरोध करेगा ब्रिटेन

By भाषा | Updated: May 6, 2021 21:25 IST2021-05-06T21:25:57+5:302021-05-06T21:25:57+5:30

Britain will request more financial help to poor countries on climate change issue | जलवायु परिवर्तन मुद्दे पर गरीब देशों को और वित्तीय मदद देने का अनुरोध करेगा ब्रिटेन

जलवायु परिवर्तन मुद्दे पर गरीब देशों को और वित्तीय मदद देने का अनुरोध करेगा ब्रिटेन

बर्लिन, छह मई (एपी) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह जून में होने वाले जी-7 समूह के सम्मेलन में अपने साथी नेताओं से अनुरोध करेंगे कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिये गरीब देशों को और अधिक वित्तीय मदद प्रदान की जाए।

जॉनसन ने कहा कि सरकारों के पास विभिन्न जटिल राजनयिक मुद्दों को सुलझाने के लिये छह महीने हैं, जिनमें 100 अरब अमेरिकी डॉलर के जलवायु परिवर्तन कोष के बेहतर इस्तेमाल का मुद्दा शामिल है, जो 2020 से हर साल विकासशील देशों को दिया जाना है।

जॉनसन ने जर्मनी की सरकार द्वारा आयोजित डिजिटल जलवायु कार्यक्रम में कहा, ''अगर अब हम मुश्किल मुद्दों का समाधान निकाल लेते हैं तो मुझे उम्मीद है कि नवंबर में जब हम ग्लासगो में आमने-सामने मुलाकात करेंगे तो हमारे ग्रह और भविष्य की पीढ़ियों के बारे में हमारे विस्तार से वार्ता कर पाएंगे।''

जॉनसन ने कहा कि वह जी-7 देशों की बैठक में जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिये गरीब देशों को और अधिक वित्तीय मदद मुहैया कराने का अनुरोध करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain will request more financial help to poor countries on climate change issue

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे