ब्रिटेन ने सभी देशों को यात्रा संबंधी ‘रेड लिस्ट’ से बाहर किया

By भाषा | Updated: October 29, 2021 00:41 IST2021-10-29T00:41:36+5:302021-10-29T00:41:36+5:30

Britain takes all countries out of travel 'red list' | ब्रिटेन ने सभी देशों को यात्रा संबंधी ‘रेड लिस्ट’ से बाहर किया

ब्रिटेन ने सभी देशों को यात्रा संबंधी ‘रेड लिस्ट’ से बाहर किया

लंदन, 28 अक्टूबर (एपी) ब्रिटेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपनी यात्रा “रेड लिस्ट” (लाल सूची) से अंतिम सात देशों- कोलंबिया, डोमिनिकन रिपब्लिक, इक्वाडोर, हैती, पनामा, पेरू और वेनेजुएला को भी बाहर कर दिया है। अब कोविड रोधी टीका लगवा चुके यात्रियों को ब्रिटेन में प्रवेश करने पर सरकार द्वारा स्वीकृत होटल में पृथक-वास में नहीं रहना होगा।

यह निर्णय सोमवार से लागू होने के बाद टीके की दोनों खुराक ले चुके यात्रियों को ब्रिटेन पहुंचने पर 11 रात के लिए होटल में नहीं रहना होगा। परिवहन मंत्री ग्रांट शेप्स ने कहा कि “लाल सूची” बरकरार रहेगी ताकि भविष्य में एहतियात के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जा सके।

उन्होंने कहा कि 30 से ज्यादा देशों में दिए जाने वाले टीके को भी ब्रिटेन मंजूरी देगा जिसके बाद ऐसे देशों की संख्या 135 हो जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain takes all countries out of travel 'red list'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे