ब्रिटेन : उच्च गति रेलगाड़ियों में दरार मिलने से सेवा बाधित

By भाषा | Published: May 8, 2021 08:46 PM2021-05-08T20:46:30+5:302021-05-08T20:46:30+5:30

Britain: service disrupted due to cracks in high-speed trains | ब्रिटेन : उच्च गति रेलगाड़ियों में दरार मिलने से सेवा बाधित

ब्रिटेन : उच्च गति रेलगाड़ियों में दरार मिलने से सेवा बाधित

लंदन, आठ मई (एपी) ब्रिटेन में शनिवार को उच्च गति रेल सेवा के यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ा क्योंकि इन मार्गों पर चलने वाली रेलगाड़ियों में दरार की जांच करने के लिए कई फेरों को रद्द कर दिया गया।

देश की पटरियों का संचालन करने वाली नेटवर्क रेल ने बताया कि हिताची की 800 रेलगाड़ियों में से कई में दरार होने का पता चला है।

इन रेलगाड़ियों का इस्तेमाल कई रेल परिचालक करते हैं जिनमें से लंदन और पश्चिम इंग्लैंड व दक्षिण वेल्स् के बीच यात्री ट्रेनों का परिचालन करने वाली ग्रेट वेस्टर्न रेलवे और लंदन से एडिनबर्ग के बीच रेल सेवा प्रदाता कंपनी लंदन नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे शामिल है।

नेटवर्क ने प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ दरार देखी गई जिसके बाद - एहतियातन- हम सभी रेलगाड़ियों की जांच कर रहे हैं। जब तक यह जांच चल रही है बेहतर है कि उनका इस्तेमाल नहीं किया जाए।’’

हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं है कि जांच की वजह से रविवार को भी रेल सेवा प्रभावित रहेगी या नहीं।

इस बीच, हिताची ने इस बाधा के लिए माफी मांगी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain: service disrupted due to cracks in high-speed trains

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे