कोरोना नियमों में ढील, ब्रिटेन ने भारत को लाल सूची से हटाया, अब घर पर क्वारंटीन हो सकेंगे भारतीय

By योगेश सोमकुंवर | Updated: August 5, 2021 10:21 IST2021-08-05T09:46:22+5:302021-08-05T10:21:12+5:30

ब्रिटेन ने यूएई, कतर और बहरीन को भी लाल सूची से हटाकर अम्बर लिस्ट में जगह दी है. इस मामले में ब्रिटेन के परिवहन मंत्री ग्रांट शैप्स ने ट्वीट कर कहा कि दुनिया भर में परिवारों, दोस्तों और व्यवसायों से जुड़ने के इच्छुक लोगों के लिए यह बहुत अच्छी खबर है

Britain removes India from Red list, relaxes quarantine rules | कोरोना नियमों में ढील, ब्रिटेन ने भारत को लाल सूची से हटाया, अब घर पर क्वारंटीन हो सकेंगे भारतीय

ब्रिटेन ने लाल सूची से भारत को हटाया, अब घर पर क्वारंटीन हो सकेंगे भारतीय

Highlightsब्रिटेन ने कोरोना नियमों में भारतीय नागरिकों को दी छूटअब घर पर 10 दिन क्वारंटाइन रह सकेंगे भारतीय यात्रीभारत के साथ यूएई, कतर और बहरीन भी ब्रिटेन की लाल सूची से बाहर

ब्रिटेन ने कोरोना नियमों में छूट देते हुए भारत को लाल सूची से हटा दिया है. यह ब्रिटेन की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों के लिए राहत की खबर है. ब्रिटेन यह नियम आठ अगस्त से लागू करेगा. लाल सूची में शामिल होने के बाद से भारतीय यात्रियों को होटल में 10 दिनों तक क्वारंटीन रहना पड़ता था लेकिन अब 'एम्बर' सूची में शामिल होने पर घर पर ही 10 दिनों के लिए क्वारंटीन रह सकते हैं.

ब्रिटेन ने यूएई, कतर और बहरीन को भी लाल सूची से हटाकर एम्बर लिस्ट में जगह दी है. इस मामले में ब्रिटेन के परिवहन मंत्री ग्रांट शैप्स ने ट्वीट कर कहा कि दुनिया भर में परिवारों, दोस्तों और व्यवसायों से जुड़ने के इच्छुक लोगों के लिए यह बहुत अच्छी खबर है, उन्होंने ब्रिटेन के घरेलू टीकाकरण कार्यक्रम के लिए स्वास्थकर्मियों को धन्यवाद भी दिया.

यह फैसला ब्रिटेन में रहने वाले भारतीयों काफी लंबे समय से यात्रा प्रतिबंधों में ढील देने की मांग कर रहे थे, उनके लिएये फैसला राहत के तौर पर आया है. 

नए नियम के तहत ये शर्ते रहेंगी अभी लागू

अब नए नियमों के अनुसार भारतीय यात्रियों को हालांकि रवानगी से तीन दिन पहले कोविड टेस्ट कराना जरूरी होगा. साथ ही उन्हें दो कोविड टेस्ट के लिए पहले से बुकिंग भी करनी होगी जो उनके इंग्लैंड पहुंचने पर किया जाएगा. इसके अलावा उन्हें ये भी जानकारी एक फॉर्म भरकर देनी होगी कि वे इंग्लैंड में कहां जाएंगे.

कोरोना का एक टेस्ट उन्हें ब्रिटेन पहुंचने के दिन या उसके दो दिन के अंदर कराना होगा. वहीं दूसरा टेस्ट उन्हें आठवें दिन या उसके बाद कराना होगा. इसके अलावा जिन्होंने यूनाइटेड किंगडम में वैक्सीन की पूरी डोज ली है उन्हें होम क्वारंटीन में रहने की जरूरत नहीं होगी. यूरोपियन यूनियन के देशों और अमेरिका में कोविड वैक्सीन के डोज ले चुके लोगों को भी छूट मिलेगी.

ब्रिटेन की ओर से मंजूर वैक्सीन प्रोग्राम या फिर यूके की ओर से मंजूर वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके लोगों को भी क्वारंटीन से छूट मिलेगी. भारत से इसके तहत कोविशील्ड की डोज ले चुके लोगों को छूट मिल सकती है. हालांकि इसे लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है.

Web Title: Britain removes India from Red list, relaxes quarantine rules

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे