ब्रिटेन ने समूह सात के विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए भारत को आमंत्रित किया

By भाषा | Published: April 20, 2021 08:57 PM2021-04-20T20:57:36+5:302021-04-20T20:57:36+5:30

Britain invites India to the Group of Foreign Ministers meeting | ब्रिटेन ने समूह सात के विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए भारत को आमंत्रित किया

ब्रिटेन ने समूह सात के विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए भारत को आमंत्रित किया

(अदिति खन्ना)

लंदन, 20 अप्रैल ब्रिटेन की मेजबानी में अगले महीने होने वाली समूह सात के विदेश और विकास मंत्रियों की बैठक में आमंत्रित अतिथि देशों में भारत शामिल है। विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

लंदन में होने वाली बैठक में समूह सात (जी-7) देशों - कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका और ब्रिटेन के साथ ही यूरोपीय संघ (ईयू) के विदेश मंत्री शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि बैठक के दौरान कोविड संबंधी सुरक्षा उपायों के बीच यह बैठक तीन से पांच मई के बीच होगी।

ऐसी संभावना है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर को शिखर सम्मेलन के कुछ हिस्सों में शामिल किया जाएगा।

एफसीडीओ ने कहा कि विदेश मंत्री ने इस वर्ष समूह सात के विदेश और विकास मंत्रियों की बैठक के कुछ हिस्सों में शामिल होने के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया गणराज्य, दक्षिण अफ्रीका और आसियान के अध्यक्ष एवं महासचिव को भी अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है।

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने मंगलवार को संसद में बैठक की योजनाओं की पुष्टि की और कहा कि कहा कि यह आयोजन दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्रों के लिए एक साथ आने का मौका होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain invites India to the Group of Foreign Ministers meeting

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे