ब्रिटेन ने नवलनी को जहर देने के मामले से जुड़े रूसी नागरिकों पर प्रतिबंध लगाया

By भाषा | Updated: August 20, 2021 23:21 IST2021-08-20T23:21:56+5:302021-08-20T23:21:56+5:30

Britain imposes sanctions on Russian citizens linked to Navalny poisoning | ब्रिटेन ने नवलनी को जहर देने के मामले से जुड़े रूसी नागरिकों पर प्रतिबंध लगाया

ब्रिटेन ने नवलनी को जहर देने के मामले से जुड़े रूसी नागरिकों पर प्रतिबंध लगाया

ब्रिटेन सरकार ने रूस के विपक्ष के नेता एलेक्सी नवलनी को जहर देने के मामले से जुड़े रूसी संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) के सदस्यों समेत सात रूसी नागरिकों की संपत्ति जब्त कर ली और उनकी यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर आलोचक नवलनी पिछले साल प्रतिबंधित नर्व एजेंट नोविचोक जहर के हमले से मरने की हालत में पहुंच गए थे। ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने कहा कि ब्रिटेन, अमेरिका के साथ अपने स्वायत्त रासायनिक हथियार प्रतिबंध व्यवस्था के तहत कार्रवाई कर रहा है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा, "चूंकि एक साल पहले एलेक्सी नवलनी पर भयानक हमला हुआ था, ब्रिटेन इस भयावह कृत्य के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया देने में सबसे आगे रहा है।" उन्होंने कहा, "हमारे रासायनिक हथियार प्रतिबंध नियम और रासायनिक हथियार निषेध संगठन के माध्यम से हम एक स्पष्ट संदेश भेज रहे हैं कि रूस द्वारा रासायनिक हथियारों का कोई भी उपयोग अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करता है और इस मामले में एक पारदर्शी आपराधिक जांच होनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain imposes sanctions on Russian citizens linked to Navalny poisoning

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे