ब्रिटेन ने इक्वेटोरियल गिनी, जिम्बाब्वे, वेनेजुएला, इराक के कुछ लोगों पर लगायी पाबंदी

By भाषा | Published: July 22, 2021 10:40 PM2021-07-22T22:40:47+5:302021-07-22T22:40:47+5:30

Britain imposed restrictions on some people from Equatorial Guinea, Zimbabwe, Venezuela, Iraq | ब्रिटेन ने इक्वेटोरियल गिनी, जिम्बाब्वे, वेनेजुएला, इराक के कुछ लोगों पर लगायी पाबंदी

ब्रिटेन ने इक्वेटोरियल गिनी, जिम्बाब्वे, वेनेजुएला, इराक के कुछ लोगों पर लगायी पाबंदी

लंदन, 22 जुलाई ब्रिटेन सरकार ने बृहस्पतिवार को ब्रिटेन के वैश्विक भ्रष्टाचार रोधी प्रतिबंध व्यवस्था के तहत पांच और लोगों पर प्रतिबंधों की घोषणा की, जिसमें इक्वेटोरियल गिनी के उपराष्ट्रपति और इराक के एक पूर्व गवर्नर भी शामिल हैं।

प्रतिबंध के तहत ब्रिटेन पाबंदी लगाए गए व्यक्तियों के खिलाफ संपत्ति जब्त करने और यात्रा पर प्रतिबंध लगाता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे अब ब्रिटेन के बैंकों के माध्यम से अपने पैसे को दूसरी जगह नहीं भेज सकें।

ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने कहा कि यह वैश्विक भ्रष्टाचार रोधी प्रतिबंधों का दूसरा दौर है और उन भ्रष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है, जिन्हें उनके देशों और समुदायों को नुकसान पहुंचाने के दोषी के रूप में देखा जाता है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा, ‘‘आज हमने जो कार्रवाई की है, वह उन लोगों को लक्षित करती है, जिन्होंने अपने नागरिकों की कीमत पर धन अर्जित किए हैं।’’

इक्वेटोरियल गिनी के उपराष्ट्रपति तियोदोरो ओबियांग मंगू को देश के धन के दुरुपयोग करते हुए अपने निजी बैंक खातों में रकम जमा करने को लेकर पाबंदी लगायी गयी है। नवाफल हम्मादी अल-सुल्तान को नीनवे प्रांत, इराक के गवर्नर के रूप में गंभीर भ्रष्टाचार में शामिल होने के लिए सूचीबद्ध किया गया है। उन्होंने सार्वजनिक धन का दुरुपयोग किया और संपत्ति अर्जित की। अल-सुल्तान वर्तमान में इराक में भ्रष्टाचार के अपराधों के लिए पांच साल की जेल की सजा काट रहा है।

जिम्बाब्वे के कारोबारी कुडकवाश रेजिमॉन्ड टैगवीरी और वेनेजुएला के कारोबारियों एलेक्स नैन साब मोरन तथा अलवारो एनरिक पुलिदो वरगास पर भी पाबंदी लगायी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain imposed restrictions on some people from Equatorial Guinea, Zimbabwe, Venezuela, Iraq

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे