ब्रिटेन: उप प्रधानमंत्री डॉमिनिक राब ने खराब व्यवहार के आरोप में दिया इस्तीफा, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को भारी झटका

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 21, 2023 05:52 PM2023-04-21T17:52:57+5:302023-04-21T17:58:38+5:30

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सरकार के उप प्रधानमंत्री और न्याय मंत्री डोमिनिक राब ने अपने खराब व्यवहार के बारे में शिकायत के संबंध में उप प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

Britain: Deputy Prime Minister Dominic Raab resigns | ब्रिटेन: उप प्रधानमंत्री डॉमिनिक राब ने खराब व्यवहार के आरोप में दिया इस्तीफा, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को भारी झटका

साभार- ट्विटर

Highlightsब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री और न्याय मंत्री डोमिनिक राब ने पद से दिया इस्तीफापूर्व उप प्रधानमंत्री और न्याय मंत्री डोमिनिक राब पर कर्मचारियों के साथ खराब व्यवहार का आरोप थाडोमिनिक राब के रूप में यह सुनक सरकार के तीसरे वरिष्ठ मंत्री का इस्तीफा है

लंदन:ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री और न्याय मंत्री डोमिनिक राब ने अपने खराब व्यवहार के शिकायत संबंधी आरोप के बाद शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को दिये इस्तीफे में डोमिनक राब ने कहा कि सरकार ने उनके खिलाफ जांच से एक खतरनाक मिसाल कायम होगी, लेकिन बावजूद इसके वह सुनक सरकार का समर्थन करते रहेंगे।

राब ने सोशल प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस्तीफे को साझा करते हुए कहा, "मैंने जांच की मांग इस कारण समर्थन कर रहा हूं और उप प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे रहा हूं ताकि अगर जांच में धमकाने का कोई तथ्य सामने आता है तो मेरा मानना ​​है कि मुझे अपने वचन पर कायम रहना महत्वपूर्ण है।"

उन्होंने कहा, "मैं जांच रिपोर्ट को स्वीकार करने को बाध्य हूं, लेकिन इसमें मेरे खिलाफ दो दावों को छोड़कर बाकी को खारिज कर दिया गया है। यह जांच एक खतरनाक मिसाल कायम कर रही है। इससे मंत्रियों के खिलाफ झूठी शिकायतों को प्रोत्साहन मिलेगा और इसका न केवल आपकी सरकार की ओर से बदलाव लाने वालों पर गलत असर पड़ेगा बल्कि इसका प्रभाव अंततः ब्रिटिश लोगों पर भी पड़ेगा।"

पूर्व उप प्रधानमंत्री डोमिनिक राब का इस्तीफा सुनक द्वारा गुरुवार को सिविल सेवकों की शिकायतों में स्वतंत्र जांचकर्ता वकील एडम टॉली द्वारा पांच महीने की जांच के निष्कर्ष प्राप्त करने के एक दिन बाद आया है।

49 साल के डोमिनिक राब पर कई बार कथित रूप से कर्मचारियों के प्रति अक्खड़ व्यवहार प्रदर्शित करने की कई औपचारिक शिकायतें मिली हैं। जिसके कारण प्रधानमंत्री सुनक ने उनके खिलाफ नवंबर में एक स्वतंत्र जांच शुरू की थी।

राब के इस्तीफे का मतलब है कि अक्टूबर में सुनक के बतौर प्रधानमंत्री डाउनिंग स्ट्रीट में प्रवेश करने के बाद से तीसरे वरिष्ठ मंत्री ने अपने व्यक्तिगत आचरण को कारण मंत्रीमंडल से इस्तीफा  दिया है।

Web Title: Britain: Deputy Prime Minister Dominic Raab resigns

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे