ब्रिटेन में आज से लग रही है कोरोना की वैक्सीन, भारतीय मूल के 87 साल के हरी शुक्ला भी चुनिंदा पहले लोगों की लिस्ट में शामिल

By विनीत कुमार | Updated: December 8, 2020 11:24 IST2020-12-08T11:22:05+5:302020-12-08T11:24:42+5:30

ब्रिटेन में आज से कोरोना वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। ब्रिटेन की ओर से पिछले हफ्ते फाइजर-बायोएनटेक टीके को मंजूरी दे दी गई थी। सबसे पहले जिन लोगों को टीका दिया जाएगा उसमें भारतीय मूल के हरी शुक्ला भी शामिल हैं।

Britain coronavirus vaccine Indian-origin Hari Shukla one of first to get vaccine in UK | ब्रिटेन में आज से लग रही है कोरोना की वैक्सीन, भारतीय मूल के 87 साल के हरी शुक्ला भी चुनिंदा पहले लोगों की लिस्ट में शामिल

ब्रिटेन: हरी शुक्ला को दिया जाएगा कोरोना का टीका

Highlightsहरी शुक्ला ब्रिटेन के उन चुनिंदा लोगों की लिस्ट में शामिल, जिन्हें पहले दिया जाएगा कोरोना का टीकाब्रिटेन में पहले हफ्ते में 8 लाख डोज उपलब्ध होने की उम्मीद जताई गई हैइंग्लैंड के टाइन एंड वियर काउंट में रहते हैं हरी शुक्ला, उन्हें फाइजर-बायोएनटेक का टीका लगाया जाएगा

भारतीय मूल के हरी शुक्ला दुनिया के उन चुनिंदा पहले शख्स की गिनती में शामिल होने जा रहे हैं जिन्हें कोरोना वायरस का टीका लगेगा। उन्हें मंगलवार को फाइजर-बायोएनटेक का टीका ब्रिटेन में एक अस्पताल में लगाया जाएगा। वे 87 साल के हैं।

ब्रिटेन पिछले ही हफ्ते दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया जिसने कोरोना के एक टीके को इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी है। कोरोना का वैक्सीन ब्रिटेन में आज यानी मंगलवार से दिया जा रहा है।

इंग्लैंड के टाइन एंड वियर काउंटी में रहने वाले हरी शुक्ला ने बताया कि उन्हें इस बात से बहुत खुशी है कि वैक्सीन की शुरुआत के साथ ही दुनिया से एक बड़ी महामारी जल्द खत्म होने वाली है। 

हरी शुक्ला ने कहा कि उन्हें फोन से वैक्सीन लगाए जाने की जानकारी दी गई और वे इसका हिस्सा बनने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। हरी शुक्ला ने कहा कि उन्हें लगता है कि ये उनकी ड्यूटी है कि वे वैक्सीन के दो डोज में से पहला डोज जल्द ले लें।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार हरी शुक्ला ने कहा, 'मुझे जब वैक्सीन लेने के लिए फोन आया तो उसके बाद से ही मैं इसका हिस्सा बनने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।'

ब्रिटेन में आज से कोरोना की वैक्सीन, पहले हफ्ते में 8 लाख डोज

ब्रिटेन में पहले हफ्ते में 8 लाख डोज उपलब्ध होने की उम्मीद जताई गई है। ब्रिटेन में सबसे पहले वैसे लोगों को वैक्सीन देने की प्राथमिकता दी गई है, जो घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं। उनका ध्यान रखने वाले लोगों को भी सबसे पहले वैक्सीन दी जाएगी। 

साथ ही 80 साल से अधिक की उम्र वालों और हेल्थ सर्विस से जुड़े लोगों को भी वैक्सीन सबसे पहले दी जाएगी।

बता दें कि ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरू होने पर कहा कहा, ‘आज, ब्रिटेन ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा कदम उठाया है, क्योंकि हम देशभर में टीका भेजने वाले हैं। मुझे टीका विकसित करने वाले वैज्ञानिकों, ‘ट्रायल’ में हिस्सा लेने वाले लोगों और इसको लाने के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले एनएचएस पर बहुत गर्व है।’ 

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने हालांकि साथ ही इस बात को लेकर आगाह भी किया कि टीकाकरण पूरा होने में अभी काफी समय लगेगा और ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

Web Title: Britain coronavirus vaccine Indian-origin Hari Shukla one of first to get vaccine in UK

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे