ब्रिटेन ने स्वयंसेवियों से ओमीक्रोन संक्रमण की लहर से लड़ने का आह्वान किया

By भाषा | Updated: December 14, 2021 20:01 IST2021-12-14T20:01:57+5:302021-12-14T20:01:57+5:30

Britain calls on volunteers to fight wave of Omicron infections | ब्रिटेन ने स्वयंसेवियों से ओमीक्रोन संक्रमण की लहर से लड़ने का आह्वान किया

ब्रिटेन ने स्वयंसेवियों से ओमीक्रोन संक्रमण की लहर से लड़ने का आह्वान किया

लंदन, 14 दिसंबर (एपी) ब्रिटेन में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का मुकाबला करने के लिए बूस्टर कार्यक्रम को तेज किए जाने के साथ ही प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन हजारों स्वयंसेवकों को खरीदारी क्षेत्रों, स्टेडियमों और रेसकोर्स में नए टीकाकरण केंद्रों पर सेवा देने का आह्वान कर रहे हैं।

जॉनसन द्वारा ओमीक्रोन के ज्वार को रोकने के लिए इस साल के अंत तक सभी वयस्कों को बूस्टर टीका देने का लक्ष्य निर्धारित करने के दो दिन बाद यह अभियान शुरू हुआ है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि ओमीक्रोन संक्रमणों की संख्या हर दो से तीन दिनों में दोगुनी हो रही है, और स्वरूप के अब एक दिन में लगभग 2,00,000 नए मामले सामने आ रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, “हमें हजारों- लाखों लोगों की मदद की जरूरत है- टीका देने में प्रशिक्षित से लेकर प्रबंधकों तक की।” उन्होंने कहा, “हजारों लोग पहले ही अपना समय दे चुके हैं - लेकिन हम चाहते हैं कि आप फिर से आगे आएं, हमारे शानदार जनरल प्रैक्टिश्नरों, डॉक्टरों, नर्सों और फार्मासिस्टों के साथ काम करने के लिए, टीका देने और जीवन बचाने के लिए।”

इंग्लैंड भर में टीकाकरण केंद्रों पर सोमवार को लंबी कतारें दिखीं जब नेशनल हेल्थ सर्विस ने सरकार के लक्ष्य को एक दिन में 10 लाख खुराकें देने की मुहिम तेज कर दी है जो दैनिक औसत से दोगुना से अधिक है।

उपप्रधानमंत्री डॉमिनिक राब ने मंगलवार को कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम के विस्तार में साजो-सामान संबंधी समस्याएं अगले एक सप्ताह के दौरान कम हो जाएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain calls on volunteers to fight wave of Omicron infections

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे