इराक: अमेरिकी दूतावास के पास फिर मिसाइल हमला, चश्मदीदों ने कहा- दो रॉकेट दागे गए

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: January 6, 2020 03:46 IST2020-01-06T02:04:45+5:302020-01-06T03:46:05+5:30

इराक की राजधानी बगदाद में फिर मिसाइल से हमला किया गया है। बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास मिसाइल हमला हुआ। समाचार एजेंसी एएफपी की खबर के मुताबिक, चश्मदीदों ने कहा कि बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास दो रॉकेट गिरे। 

BREAKING News: At least two rockets hit near US embassy in Baghdad, Say witnesses | इराक: अमेरिकी दूतावास के पास फिर मिसाइल हमला, चश्मदीदों ने कहा- दो रॉकेट दागे गए

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsइराक की राजधानी बगदाद में फिर मिसाइल से हमला किया गया है। बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास मिसाइल हमला हुआ।

इराक की राजधानी बगदाद में फिर मिसाइल से हमला किया गया है। बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास मिसाइल हमला हुआ। समाचार एजेंसी एएफपी की खबर के मुताबिक, चश्मदीदों ने कहा कि बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास दो रॉकेट गिरे। 

बता दें कि इससे पहले शनिवार को खबर आई थी कि इराक की राजधानी बगदाद के ग्रीन जोन इलाके में दो मोर्टार बम गिरे और अमेरिकी सैनिकों के ठिकाने पर दो रॉकेट आ कर गिरे। यह हमला भीषण अमेरिकी हमले के एक दिन बाद किया गया था। 


सुरक्षा सूत्रों ने बताया था कि बगदाद में शनिवार शाम मोर्टार के गोले ग्रीन जोन में आ कर गिरे। यह उच्च सुरक्षा वाला वह स्थान है जहां अमेरिकी दूतावास स्थित है।

इराकी सेना ने कहा था कि एक प्रक्षेपास्त्र जोन के अंदर जा कर गिरा वहीं दूसरा उसके समीप गिरा। सूत्रों ने ‘एएफपी’ को बताया कि हमले के बाद सायरन बजने लगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद दो कतयूशा रॉकेट बगदाद के उत्तर में बालाद एयरबेस पर गिरे। यहां अमेरिकी सैनिक रहते हैं।

इराक ने अमेरिकी हमले की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शिकायत की

इराक ने रविवार को कहा कि देश में हुए अमेरिकी हवाई हमले की शिकायतें उसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् को सौंप दी हैं। इस हमले में ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर, इराक के एक कमांडर और अन्य स्थानीय लड़ाकों की मौत हो गई थी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने संयुक्त राष्ट्र को दो पत्र सौंपे हैं और सुरक्षा परिषद् से अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरान के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की “हत्या” किए जाने की निंदा करने को भी कहा है।

(एजेंसी एनपुट के साथ)

Web Title: BREAKING News: At least two rockets hit near US embassy in Baghdad, Say witnesses

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे