ब्राजील में पुलिस और भीड़ के बीच हुई झड़प, भगदड़ में नौ लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 2, 2019 02:33 IST2019-12-02T02:33:16+5:302019-12-02T02:33:16+5:30

Brazil: संदिग्धों का पीछा करने के दौरान साउ पाउलो में पुलिस और झुग्गी बस्ती में पार्टी कर रहे लोगों के बीच हुई झड़प में 9 लोगों की मौत हो गई है

Brazil: 9 Die in Stampede as Police Clash With Party Crowd | ब्राजील में पुलिस और भीड़ के बीच हुई झड़प, भगदड़ में नौ लोगों की मौत

ब्राजील में पुलिस और भीड़ के बीच झड़प के बाद हुई भगदड़ में 9 की मौत

Highlightsसाउ पाउलो में पुलिस और भीड़ के बीच हुई झड़प में 9 की मौतमोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने किया था पुलिस पर हमला

रियो डी जेनेरियो (ब्राजील): साओ पाउलो में संदिग्धों का पीछा करने के दौरान पुलिस अधिकारियों की एक झुग्गी बस्ती में सड़क पर पार्टी कर रहे लोगों के साथ झड़प हो गई और इसके कारण मची भगदड़ में नौ लोगों की मौत हो गई।  

राज्य के सुरक्षा सचिव ने बताया कि पुलिस के अभियान के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उन पर हमला किया जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने जवाब में गोलियां चलाईं। संदिग्ध पाराइसोपोलिस में पार्टी के लिए एकत्र भीड़ का फायदा उठाते हुए भाग गए।

पुलिस के प्रवक्ता एमिलियानो दा सिल्वा नेटो ने ‘ग्लोबो’ समाचार को बताया कि अधिकारियों पर पथराव किया गया और बोतलें फेंकी गईं जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे।

इसके बाद लोग एक संकरी गली से भागने की कोशिश करने लगे और भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में नौ लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कोई ज्यादती नहीं की। 

Web Title: Brazil: 9 Die in Stampede as Police Clash With Party Crowd

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे