लाइव न्यूज़ :

पैगंबर पर विवादित टिप्पणियों को लेकर कई खाड़ी देशों में ट्विटर पर इंडियन प्रोडक्ट्स के बॉयकॉट की मुहिम, मॉल्स से हटाए जा रहे भारतीय सामान: स्थानीय मीडिया

By आजाद खान | Updated: June 6, 2022 08:13 IST

इस विवाद पर कतर और कुवैत स्थित भारतीय दूतावास के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘राजदूत ने बताया कि वे ट्वीट किसी भी तरह से भारत सरकार के विचारों को नहीं दर्शाते। ये हाशिए के तत्वों के विचार हैं।’’

Open in App
ठळक मुद्देपैगंबर के बारे में विवादित टिप्पणियों को लेकर कई खाड़ी देशों ने इसकी निंदा कर आपत्ति जताई है।इसको लेकर कतर, ईरान और कुवैत ने भारतीय राजदूतों को तलब भी किया है। यही नहीं खबरें भारतीय प्रोडक्ट्स को बॉयकॉट करने की भी आ रही है।

Boycott Indian Products: पैगंबर मोहम्मद के बारे में भाजपा नेताओं द्वारा की गई विवादित टिप्पणियों को लेकर पूरे गल्फ में इसकी निंदा और आपत्ति जताई जा रही है। वैसे तो विवादित टिप्पणी देने वाले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी ने निलंबित कर दिया है और दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को भी बीजेपी ने निष्कासित कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद भी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। 

इस दौरान सोशल मीडिया ट्वीटर पर Boycott Indian Product भी बहुत ट्रेन्ड कर रहा है। यह हैशटैग खाड़ी के कई देशों में नंबर वन पर ट्रेन्ड कर रहा है। इस बीच कतर, ईरान और कुवैत ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता की विवादित टिप्पणियों को लेकर रविवार को भारतीय राजदूतों को तलब किया है। खाड़ी के महत्वपूर्ण देशों ने इन टिप्पणियों की निंदा करते हुए अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। 

खाड़ी में भारतीय प्रोडक्ट्स के हो रहे है बॉयकॉट

द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, इस विवाद के बीच ओमान देश के बड़े मुफ्ती शेख अल-खलीली ने भारतीय प्रोडक्ट्स को बॉयकॉट करने की बात कही है। खबर में यह भी कहा गया है कि इस विवाद को लेकर ट्वीटर पर कुछ और ट्वीट्स भी मिले हैं जिसमें पीएम मोदी को निशाना साधा गया है। 

यही नहीं द टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, लोकल मीडिया के हवाले से यह खबर आई है कि कई खाड़ी देश जैसे सऊदी अरब, कुवैत और बहरैन के सुपर मॉल से भारतीय प्रोडक्ट्स को हटाया गया है और इनका बॉयकॉट किया गया है। 

क्या कहा कतर, ईरान और कुवैत ने

मामले में कतर और कुवैत स्थित भारतीय दूतावास के प्रवक्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘राजदूत ने बताया कि वे ट्वीट किसी भी तरह से भारत सरकार के विचारों को नहीं दर्शाते। ये हाशिए के तत्वों के विचार हैं।’’ प्रवक्ता ने कहा कि कतर में भारतीय राजदूत दीपक मित्तल ने विदेश कार्यालय में एक बैठक की जिसमें भारत में व्यक्तियों द्वारा दूसरे धर्म के पूजनीय लोगों को बदनाम करने वाले कुछ आपत्तिजनक ट्वीट्स के संबंध में चिंता व्यक्त की गई है। 

ईरान में भारतीय राजदूत धामू गद्दाम को तेहरान में रविवार शाम को दक्षिण एशिया के महानिदेशक द्वारा विदेश मंत्रालय में तलब किया गया, जहां विवादास्पद टिप्पणी को लेकर कड़ा विरोध जताया गया। अर्द्ध सरकारी समाचार एजेंसी ‘मेहर’ के मुताबिक भारतीय राजदूत ने खेद व्यक्त किया और पैगंबर के किसी भी अपमान को अस्वीकार्य बताया है।

भाषा इन्पुट के साथ

टॅग्स :पैगम्बर मोहम्मदसऊदी अरबQatarबहरीनBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद