भारत-नेपाल सीमा पर निर्माण गतिविधियों का दोनों देश संयुक्त अवलोकन करेंगे : नेपाल के विदेश मंत्री

By भाषा | Updated: April 5, 2021 23:46 IST2021-04-05T23:46:33+5:302021-04-05T23:46:33+5:30

Both countries to jointly review construction activities along Indo-Nepal border: Foreign Minister of Nepal | भारत-नेपाल सीमा पर निर्माण गतिविधियों का दोनों देश संयुक्त अवलोकन करेंगे : नेपाल के विदेश मंत्री

भारत-नेपाल सीमा पर निर्माण गतिविधियों का दोनों देश संयुक्त अवलोकन करेंगे : नेपाल के विदेश मंत्री

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, पांच अप्रैल नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ज्ञवाली ने सोमवार को बताया कि दारचूला जिले में भारत-नेपाल सीमा पर भारत द्वारा की जा रही निर्माण गतिविधियों का दोनों देश संयुक्त अवलोकन करने के लिए सहमत हो गए हैं।

नेपाली संसद के निचले सदन प्रतिनिधिसभा में सांसदों के सवालों के जवाब देते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों देशों के सर्वेक्षण अधिकारियों की सहायता से निर्माण गतिविधियों का संयुक्त अवलोकन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार ने भारतीय पक्ष द्वारा नेपाली क्षेत्र में कथित तौर पर अतिक्रमण करने की रिपोर्टों के बीच छह जनवरी को महाकाली नदी के तट पर भारत द्वारा बनाई जा रही सुरक्षा दीवार का मुआयना करने के लिए दारचूला जिले के मुख्य सर्वेक्षण अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम भेजी थी।

विदेश मंत्री ने कहा कि टीम में नेपाल सेना, सशस्त्र पुलिस बल, नेपाल पुलिस और दारचुला जिला प्रशासन कार्यालय के प्रतिनिधि शामिल थे।

उन्होंने कहा कि नेपाल और भारत के सर्वेक्षण दल 12 अप्रैल को निर्माण गतिविधियों का मौके पर मुआयना करेंगे और यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि अंतरराष्ट्रीय सीमा का अतिक्रमण किया गया है, या नहीं और नेपाल की संप्रभुता का सम्मान किया गया है, या नहीं।

उन्होंने कहा, “ हमने भारत सरकार के समक्ष गंभीरता से यह मामला उठाया है और पत्रों का आदान-प्रदान भी हुआ है।”

गौरतलब है कि भारत और नेपाल के द्विपक्षीय संबंधों में तब तनाव आ गया था, जब पिछले साल आठ मई को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिपुलेख को उत्तराखंड के धारचुला से जोड़ने वाली 80 किलोमीटर लंबी सड़क का उदघाटन किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Both countries to jointly review construction activities along Indo-Nepal border: Foreign Minister of Nepal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे