ब्रिटेन: बोरिस जॉनसन ने उठाया आश्चर्यजनक कदम, पीएम पद के रेस से बाहर होने का किया ऐलान, जीत के बेहद नजदीक पहुंचे ऋषि सुनक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 24, 2022 10:02 AM2022-10-24T10:02:13+5:302022-10-24T10:22:59+5:30

पीएम पद के रेस से खुद को बाहर करने पर बोलते हुए ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा, ‘‘102 नामांकन की बहुत उच्च बाधा को पार कर लिया है, लेकिन वह इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि यह इसके लिए सही समय नहीं है।’’

Boris Johnson announced to be out race post Britain PM Rishi Sunak reached very close victory | ब्रिटेन: बोरिस जॉनसन ने उठाया आश्चर्यजनक कदम, पीएम पद के रेस से बाहर होने का किया ऐलान, जीत के बेहद नजदीक पहुंचे ऋषि सुनक

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlights ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने एक आश्चर्यजनक कदम उठाया है। उन्होंने पीएम पद के रेस से खुद को बाहर कर लिया है। ऐसे में भारतीय मूल के ऋषि सुनक के पीएम बनने की अटकले तेज हो गई है।

लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद पर पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के दावेदारी से इनकार करने के बाद भारतीय मूल के नेता ऋषि सुनक की कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व पर काबिज होने की संभावना सोमवार को और प्रबल हो गई है। 

पूर्व प्रधानमंत्री ने रविवार की रात को यह कहते हुए प्रधानमंत्री पद की दौड़ से खुद को अलग कर लिया कि वापसी (प्रधानमंत्री पद पर वापसी) के लिए ‘‘यह सही समय नहीं है’’। इससे सुनक के लिए दिवाली पर जीत की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

देश की अर्थव्यवस्था को ठीक करना चाहते है- ऋषि सुनक

इस पर बोलते हुए 42 वर्षीय पूर्व चांसलर ने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए कहा था कि वह ‘‘देश की अर्थव्यवस्था को ठीक करने, अपनी पार्टी को एकजुट करने और देश के लिए काम करना चाहते हैं’’। उन्होंने 100-सांसदों की सीमा को आराम से पार कर प्रतिस्पर्धा में एक ठोस बढ़त हासिल की है। 

प्रधानमंत्री पद की दौड़ में एकमात्र प्रतिस्पर्धी ब्रिटिश संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ की नेता पेनी मोर्डंट 100 सांसदों के लक्ष्य को पार करने के करीब पहुंच गई हैं, जिससे यह संभावना बन सकती है कि पूर्व वित्त मंत्री को सोमवार शाम को जल्द से जल्द नया नेता घोषित किया जा सकता है। 

समस्याओं के समाधान के लिए एक मौका चाहते है ऋषि

अगर, सुनक और मोर्डंट दोनों अंतिम सूची में जगह बनाते हैं, तो वे 1,70,000 कंजरवेटिव सदस्यों के ऑनलाइन मतदान की दिशा में आगे बढ़ेंगे। सुनक पिछले महीने हुए पार्टी नेतृत्व पद के चुनाव में निवर्तमान प्रधानमंत्री लिज ट्रस से हार गए थे। 

ट्रस ने कंजरवेटिव पार्टी में अपने नेतृत्व के खिलाफ खुले विद्रोह के बाद सिर्फ 45 दिनों के बाद गुरुवार को उन्होंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे की घोषणा कर दी थी। आपको बता दें कि सुनक ने अपने हालिया चुनाव प्रचार अभियान में कहा, ‘‘मैं आप सभी से हमारी समस्याओं के समाधान का एक अवसर देने का अनुरोध कर रहा हूं।’’ 

100 सांसदों की सीमा पार कर लिया हूं-बोरिस जॉनसन 

55 साल के जॉनसन ने दावा किया कि उन्होंने 100 सांसदों की सीमा पार कर ली है, लेकिन टोरी (कंजरवेटिव) पार्टी की एकता के हित में उन्होंने आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है। 

बोरिस जॉनसन ने क्या खुलासा किया है

एक बयान में जॉनसन ने कहा कि उन्होंने ‘‘102 नामांकन की बहुत उच्च बाधा को पार कर लिया है’’, लेकिन वह इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि यह इसके लिए सही समय नहीं है’’। 
 

Web Title: Boris Johnson announced to be out race post Britain PM Rishi Sunak reached very close victory

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे