सीरिया के इदलिब प्रांत में सरकार समर्थक बलों की बमबारी में सोमवार को 17 आम नागरिक मारे गये। निगरानी संस्था ने यह जानकारी दी। देश के उत्तर पश्चिम में स्थित इदलिब प्रांत जिहादियों का आखिरी गढ़ है।
इदलिब और पड़ोसी अलेप्पो, हामा और लताकिया प्रांत जिहादी संगठन हयात तहरीर अल-शाम के कब्जे में है। यह जिहादी संगठन सीरिया के पूर्व अल-कायदा से संबद्ध है। मानवाधिकार संस्था ‘सीरियन ऑब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स’ के निदेशक रमी अब्देल रहमान ने कहा, ‘‘इदलिब प्रांत में सोमवार को हुए हवाई हमले और मिसाइल हमले में पांच बच्चों समेत 17 आम नागरिक मारे गये हैं।’’