लाहौर में हाफिज सईद के घर के बाहर बम धमाका, तीन लोगों की मौत, 20 घायल

By भाषा | Updated: June 23, 2021 16:12 IST2021-06-23T16:12:23+5:302021-06-23T16:12:23+5:30

Bomb blast outside Hafiz Saeed's house in Lahore, three killed, 20 injured | लाहौर में हाफिज सईद के घर के बाहर बम धमाका, तीन लोगों की मौत, 20 घायल

लाहौर में हाफिज सईद के घर के बाहर बम धमाका, तीन लोगों की मौत, 20 घायल

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 23 जून पाकिस्तान के लाहौर में बुधवार को मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ता और जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद के घर के बाहर हुए जबरदस्त कार बम धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, जौहर टाउन की बीओआर सोसायटी में सईद के घर के बाहर स्थित पुलिस जांच चौकी पर बम धमाका हुआ। उन्होंने कहा कि घायलों को जिन्ना अस्पताल ले जाया गया है, जहां छह लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

पंजाब पुलिस के प्रमुख इनाम घनी ने कहा कि अगर जानी-मानी हस्ती के घर के बाहर कोई पुलिस चौकी नहीं होती तो इस घटना में ''बड़ा नुकसान'' हो सकता था । उनका इशारा सईद की ओर था।

संवाददाताओं से पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक इनाम घनी ने कहा कि कार बम धमाके में तीन लोगों की मौत हुई है और 20 अन्य घायल हुए हैं। घनी ने इसे ''आतंकी'' घटना करार देते हुए कहा, '' कार में विस्फोटक सामग्री रखी गई थी। जो ‘टॉरगेट’ था उसके घर के बाहर पुलिस चौकी थी। कार पुलिस चौकी को पार नहीं कर सकी।''

उन्होंने कहा कि आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के अधिकारी धमाका स्थल पर पहुंचकर सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर मामले की जांच कर रहे हैं।

जिन्ना अस्पताल के डॉ याह्या सुल्तान ने कहा कि घायलों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं और अस्पताल में भर्ती कराए गए 17 घायलों में से छह की हालत नाजुक है।

जानकारी के मुताबिक, यह बेहद शक्तिशाली धमाका था, जिसके चलते इलाके के कई घरों, दुकानों और वाहनों को नुकसान पहुंचा। धमाके के कारण एक मकान की छत भी ढह गई। धमाके के बाद अफवाह फैली कि घटना के समय सईद घर में ही मौजूद था।

उल्लेखनीय है कि आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में दोषी 71 वर्षीय सईद लाहौर की कोट लखपत जेल में सजा काट रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bomb blast outside Hafiz Saeed's house in Lahore, three killed, 20 injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे