अफगानिस्तान में स्कूल के पास बम विस्फोट, घायल
By भाषा | Updated: May 3, 2021 20:52 IST2021-05-03T20:52:52+5:302021-05-03T20:52:52+5:30

अफगानिस्तान में स्कूल के पास बम विस्फोट, घायल
काबुल, तीन मई (एपी) पश्चिमी अफगानिस्तान में एक स्कूल के पास सोमवार को बम विस्फोट किया गया जिसमें 21 लोग घालय हुए। घायलों में अधिकतर छात्र हैं।
फराह प्रांत में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख अब्दुल जब्बार शाहीक ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पतालो में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि कम से कम 10 घायल सात से 13 वर्ष की उम्र के हैं।
शाहीक ने बताया कि तीन घायलों की हालत नाजुक है।
हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है, हालांकि क्षेत्र में तालिबान के लड़ाकों की मौजूदगी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।