ब्लिंकन ने गेल स्मिथ को ‘ग्लोबल कोविड रिस्पॉन्स’ की समन्वयक नियुक्त किया

By भाषा | Updated: April 6, 2021 10:12 IST2021-04-06T10:12:43+5:302021-04-06T10:12:43+5:30

Blinken appoints Gayle Smith as co-ordinator of 'Global Covid Response' | ब्लिंकन ने गेल स्मिथ को ‘ग्लोबल कोविड रिस्पॉन्स’ की समन्वयक नियुक्त किया

ब्लिंकन ने गेल स्मिथ को ‘ग्लोबल कोविड रिस्पॉन्स’ की समन्वयक नियुक्त किया

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, छह अप्रैल अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने पूर्व राजनयिक गेल स्मिथ को विश्व स्तर पर कोविड-19 से निपटने (ग्लोबल कोविड रिस्पॉन्स) के लिए अमेरिकी समन्वयक नियुक्त किया है।

ब्लिंकन ने उनकी नियुक्ति की घोषणा करने के साथ ही इस बात पर जोर दिया कि वैश्विक महामारी को समाप्त करने के लिए अमेरिका को दुनिया का नेतृत्व करना चाहिए।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन में गेल स्मिथ ‘यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशन डेवलपमेंट’ की प्रमुख थीं।

ब्लिंकन ने सोमवार को उन्हें ‘ग्लोबल कोविड रिस्पॉन्स’ की समन्वयक बनाए जाने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि वह अन्य विकसित देशों को विकासशील देशों को कोविड-19 रोधी टीके देने के लिए मनांएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ दुनिया को वैश्विक महामारी को समाप्त करने के लिए एकजुट होना होगा। ऐसा मुमकिन करने के लिए अमेरिका को कदम उठाने चाहिए और हमें नेतृत्व करना चाहिए।’’

ब्लिंकन ने कहा, ‘‘ दुनिया में कोई ऐसा देश नहीं है, जो वह काम कर सके, जो हम कर सकते हैं.... जैसे टीके बनाना और सरकारों, उद्योग तथा अंतरराष्ट्रीय संस्थानों को व्यापक स्तर पर पूरी तरह से वैश्विक महामारी को समाप्त करने के लिए जन स्वास्थ्य प्रयास करने के लिए साथ लाना।’’

विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन के तहत देश वायरस से जल्द से जल्द निपटने की कोशिश कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम इसके लिए कोई राजनीति नहीं करेंगे। यह लोगों की जिंदगी बचाने को लेकर है। हम अपने साझेदार देशों के साथ पूरे सम्मान से पेश आएंगे। हम ना कोई बड़ा वादा करेंगे और ना ही कम सहयोग करेंगे।’’

वहीं, स्मिथ ने कहा कि वैश्विक महामारी को नियंत्रित करने की दिशा में दो बड़ी चुनौतियां हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ पहली चुनौती, इस वैश्विक महामारी के प्रसार को कम करना है, जो कि दुनियाभर में लोगों की जिंदगियां तबाह कर रही है। दूसरी चुनौती, यह सुनिश्चित करना है कि हम भविष्य में आने वाले वैश्विक स्वास्थ्य खतरों को रोक सकें, उनका पता लगा सकें और उनसे निपट सकें। इसमें अमेरिकी नेतृत्व की बेहद जरूरत है और मुझे विश्वास है कि हम इससे उबर सकते हैं।’’

अमेरिका कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है।

‘जॉन हॉप्किन्स’ विश्वविद्याल के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 के 30,769,369 मामले सामने आए हैं और इससे 5,55,377 लोगों की मौत हुई है।

राष्ट्रपति बाइडन ने पिछले महीने अपने कार्यकाल के पहले 100 दिन में 20 करोड़ टीके लगवाने का लक्ष्य तय किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Blinken appoints Gayle Smith as co-ordinator of 'Global Covid Response'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे