पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत स्थित बाजार में विस्फोट,13 लोग घायल, उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीरानशाह में भी आत्मघाती हमला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 20, 2022 06:55 AM2022-12-20T06:55:36+5:302022-12-20T07:07:52+5:30

जियो न्यूज ने बताया कि एक दिन पहले, लक्की मरवत इलाके के बरगाई पुलिस स्टेशन पर रात भर हुए आतंकवादी हमले में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे।

Blast in Pakistan's Balochistan province 13 people injured police cordon off the area | पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत स्थित बाजार में विस्फोट,13 लोग घायल, उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीरानशाह में भी आत्मघाती हमला

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत स्थित बाजार में विस्फोट,13 लोग घायल, उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीरानशाह में भी आत्मघाती हमला

Highlightsचूंकि रात का समय था, इसलिए आसपास कम लोग थे और ज्यादातर दुकानें बंद थीं।पुलिस इलाके में पहुंच गई है और घेराबंदी कर दी है।घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

कराचीः पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले के एक बाजार में सोमवार को हुए विस्फोट में कम से कम 13 लोग घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विस्फोटक बाजार में खड़ी एक मोटरसाइकिल पर रखा था और रिमोट कंट्रोल से विस्फोट किया गया।

अधिकारी ने कहा, “चूंकि रात का समय था, इसलिए आसपास कम लोग थे और ज्यादातर दुकानें बंद थीं, इसलिए ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।” उन्होंने कहा, “पुलिस इलाके में पहुंच गई है और घेराबंदी कर दी है।” घायलों को जिला मुख्यालय अस्पताल (टीचिंग अस्पताल में) ले जाया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

जियो न्यूज ने बताया कि एक दिन पहले, लक्की मरवत इलाके के बरगाई पुलिस स्टेशन पर रात भर हुए आतंकवादी हमले में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे।

एक विदेशी समाचार एजेंसी के अनुसार, बन्नू में आतंकवाद-रोधी विभाग (CTD) के परिसर में एक आतंकवादी हमला भी हुआ था, जहाँ तहरीक-ए-तालिबानपाकिस्तान ने एक दिन पहले देश का उत्तर पश्चिम में आतंकवाद-रोधी सुविधा का नियंत्रण जब्त करने के बाद कई सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना रखा था।

पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीरानशाह में आत्मघाती हमला

उधर, पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीरानशाह में सोमवार को हुए आत्मघाती हमले में एक सैनिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि उत्तरी वजीरिस्तान कबाइली जिले के मीरानशाह इलाके में थॉल पुल पर एक आत्मघाती हमलावर सेना के वाहन से जा टकराया। सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर दिया है और अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बयान में कहा गया है कि आत्मघाती हमले में नायक रैंक के 33 वर्षीय कर्मी सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Blast in Pakistan's Balochistan province 13 people injured police cordon off the area

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे