बिल गेट्स और मेलिंडा अलग हुए, शादी के 27 साल बाद तलाक की घोषणा

By विनीत कुमार | Published: May 4, 2021 08:06 AM2021-05-04T08:06:40+5:302021-05-04T08:11:28+5:30

बिल गेट्स और मेलिंडा ने अलग होने का फैसला किया है। इस बारे में दोनों की ओर से बयान भी जारी किए गए हैं। फिलहाल आर्थिक बंटवारे को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है।

Bill Gates and Melinda separates, declare divorce after 27 years of marriage | बिल गेट्स और मेलिंडा अलग हुए, शादी के 27 साल बाद तलाक की घोषणा

बिल गेट्स और मेलिंडा ने तलाक की घोषणा की (फाइल फोटो)

Highlightsमाइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा ने साझा बयान जारी कर तलाक की घोषणा की27 साल साथ वैवाहिक जीवन बिताने के बाद अलग होने का फैसला, आर्थिक बंटवारे पर अभी जानकारी नहींबयान में कहा गया- हमें नहीं लगता कि हम जीवन के अगले चरण में एक साथ आगे बढ़ सकते हैं

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स ने शादी के 27 साल वैवाहिक जीवन बिताने के बाद अलग होने की घोषणा की है। दोनों की ओर से तलाक लेने की घोषणा सोमवार की की गई।

ट्विटर पर दोनों की ओर से जारी बयान के अनुसार, 'काफी सोच-विचार के बाद और हमारे अपने रिश्तों के लेकर काफी कोशिशों के बाद हमने अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया है।'

बयान में आगे कहा गया, 'अब हमें नहीं लगता कि हम जीवन के अपने अगले चरण में एक कपल के तौर पर आगे बढ़ सकते हैं। हम जैसे कि एक नई जिंदगी की ओर बड़ रहे हैं तो अपने परिवार के लिए स्पेस और प्राइवेसी चाहते हैं।' 

साथ ही कहा गया, 'हमने तीन बच्चों को बड़ा किया और ऐसी संस्था बनाई जो पूरी दुनिया में लोगों को स्वस्थ और उपयोगी जीवन जीने में मदद के लिए काम करती है।'

बिल-मेलिंडा गेट्स तलाक: आर्थिक बंटवारे पर जानकारी नहीं

बहरहाल, अभी आर्थिक मुद्दों पर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि, दोनों की ओर से साल 2000 में एक गैर लाभकारी संस्था की शुरुआत की गई थी। दोनों इसके ट्रस्टी और चेयरमैन भी हैं। ये संस्था बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन दुनिया भर में परोपकारी कार्यों में लगी है।

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई में 50 बिलियन डॉलर से अधिक का योगदान अभी तक दिया है। इसके अलावा ये संस्था मुख्य रूप से जलवायु परिवर्तन और महिलाओं के अधिकारों के लिए भी काम करती है।

दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स

बिल गेट्स अभी 65 साल के हैं और दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स हैं। वहीं मेलिंडा गेट्स 56 साल की हैं। माना जा रहा है कि ये अलगाव दुनिया के सबसे अमीर शख्स की रैकिंग पर भी असर डालेगा।

वहीं, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से बताया गया है दोनों तलाक लेने के बावदूज इस संस्था के लिए साथ काम करते रहेंगे। दोनों की संस्था में भूमिका में कोई बदलाव नहीं आएगा।

हाल के वर्षों में दुनिया के अमीर लोगों के बीच ये दूसरी बड़ी तलाक की घोषणा है। इससे पहले 2019 में जेफ बेजोस और मैकेंजी स्कॉट ने अलग होने की घोषणा कर दुनिया को चौंका दिया था।

Web Title: Bill Gates and Melinda separates, declare divorce after 27 years of marriage

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे