बिल क्लिंटन एक और रात कैलिफोर्निया के अस्पताल में रहेंगे

By भाषा | Updated: October 17, 2021 09:32 IST2021-10-17T09:32:44+5:302021-10-17T09:32:44+5:30

Bill Clinton to stay in California hospital for another night | बिल क्लिंटन एक और रात कैलिफोर्निया के अस्पताल में रहेंगे

बिल क्लिंटन एक और रात कैलिफोर्निया के अस्पताल में रहेंगे

ओरेंज (अमेरिका), 17 अक्टूबर (एपी) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन दक्षिणी कैलिफोर्निया के एक अस्पताल में एक और रात रहेंगे। वह अस्पताल में एक संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

एक प्रवक्ता एंजेल यूरेना ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘‘पूर्व राष्ट्रपति क्लिंटन की सेहत में पिछले 24 घंटों में काफी सुधार आ रहा है।’’ इसमें बताया गया है कि क्लिंटन रात को यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के इरविन मेडिकल सेंटर में ही रहेंगे जहां उन्हें ‘‘आईवी एंटीबायोटिक्स दी जाएगी और अगले दिन उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है।’’

राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार रात को कहा कि उन्होंने बिल क्लिंटन से बात की और पूर्व राष्ट्रपति के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

यूरेना ने बताया कि क्लिंटन (75) को मंगलवार को एक संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संक्रमण का कोविड-19 से कोई संबंध नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bill Clinton to stay in California hospital for another night

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे