बाइडन के विशेष दूत ने उत्तर कोरिया से वार्ता पुन: आरंभ करने की इच्छा जताई

By भाषा | Published: August 23, 2021 01:41 PM2021-08-23T13:41:11+5:302021-08-23T13:41:11+5:30

Biden's special envoy expressed willingness to resume talks with North Korea | बाइडन के विशेष दूत ने उत्तर कोरिया से वार्ता पुन: आरंभ करने की इच्छा जताई

बाइडन के विशेष दूत ने उत्तर कोरिया से वार्ता पुन: आरंभ करने की इच्छा जताई

सियोल, 23 अगस्त (एपी) उत्तर कोरिया के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के विशेष दूत सुंग किम ने सोमवार को कहा कि वह अपने उत्तर कोरियाई समकक्ष के साथ ‘‘कहीं भी और किसी भी समय’’ वार्ता के लिए तैयार है। किम ने उत्तर कोरिया के साथ रुकी हुई परमाणु वार्ता को लेकर दक्षिण कोरिया के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के दौरान यह बात कही। किम ऐसे समय पर दक्षिण कोरिया आए हैं, जब उत्तर कोरिया के साथ वार्ता जल्द बहाल होने की उम्मीद कम हो रही है और अमेरिका एवं दक्षिण कोरिया के बीच जारी सैन्य अभ्यास के कारण तनाव पैदा हो गया है। उत्तर कोरिया ने इस सैन्य अभ्यास को आक्रमण का अभ्यास बताया है और जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है। दक्षिण कोरिया के वरिष्ठ राजनयिक नोह क्यू-डुक के साथ बैठक के बाद किम ने दोहराया कि बाइडन का उत्तर कोरिया के खिलाफ कोई शत्रुतापूर्ण इरादा नहीं है और संयुक्त अभ्यास नियमित एवं रक्षात्मक प्रकृति का है। किम और नोह ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने वायरस रोधी संसाधनों, स्वच्छता और स्वच्छ जल मुहैया कराने में उत्तर कोरिया के साथ मानवीय सहयोग करने समेत कूटनीति के संभावित तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने किसी विशेष योजना की घोषणा नहीं की। किम रूस के उप विदेश मंत्री इगोर मोरगुलोव से भी मुलाकात करेंगे। मोरगुलोव भी इस समय सियोल में हैं। किम ने कहा, ‘‘ मैं अपने उत्तर कोरियाई समकक्ष के साथ कहीं भी और किसी भी समय मिलने के लिए तैयार हूं।’’ अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच वार्ता उस समय बाधित हो गई थी, जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच 2019 में शिखर वार्ता हुई थी। शिखर वार्ता में अमेरिका ने उत्तर कोरिया की परमाणु क्षमताओं में आंशिक कमी के बदले व्यापक स्तर पर आर्थिक प्रतिबंध हटाए जाने की उसकी मांग खारिज कर दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden's special envoy expressed willingness to resume talks with North Korea

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे