Narendra Modi in Parliament: प्रवेश करते ही संविधान को नमन...

By धीरज मिश्रा | Published: June 7, 2024 01:18 PM2024-06-07T13:18:22+5:302024-06-07T13:20:43+5:30

Narendra Modi in Parliament: लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद शुक्रवार को संसद भवन में नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक हुई।

Narendra Modi in Parliament Lok Sabha polls NDA BJP naidu chandrababu nitish kumar | Narendra Modi in Parliament: प्रवेश करते ही संविधान को नमन...

Photo credit twitter

Highlightsशुक्रवार को संसद भवन में नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक हुईटीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा, मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि तीन महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं कियाराजनाथ सिंह ने कहा, मेरा मानना ​​है कि इन सभी पदों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का नाम सबसे उपयुक्त है

Narendra Modi in Parliament: लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद शुक्रवार को संसद भवन में नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक हुई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे। संसद भवन के संविधान सदन में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री का स्वागत 'मोदी मोदी' के नारों के साथ किया गया।

बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचते ही प्रधानमंत्री ने सम्मानपूर्वक अपने माथे से भारत के संविधान को छुआ। जेडी(एस) के निर्वाचित सांसद एचडी कुमारस्वामी ने नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता नामित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया। टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि हम सभी को बधाई दे रहे हैं क्योंकि हमने शानदार बहुमत हासिल किया है। मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि तीन महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया।

दिन-रात उन्होंने प्रचार किया। उन्होंने एक ही भावना के साथ शुरुआत की और अंत किया। आंध्र प्रदेश में हमने तीन सार्वजनिक बैठकें और एक बड़ी रैली की और इसने आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर पैदा किया है। यहां जानकारी के लिए बताते चले कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला। बीजेपी को 240 सीट मिली। जिसके बाद उसे सहयोगी टीडीपी और जेडीयू पर निर्भर रहना पड़ा।

क्या बोले अन्य दल के नेता

भाजपा सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई देना चाहता हूं। आज हम एनडीए के नेता का चुनाव करने के लिए यहां आए हैं। मेरा मानना ​​है कि इन सभी पदों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का नाम सबसे उपयुक्त है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिला और हमने ओडिशा में भी अपनी सरकार बनाई। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आंध्र प्रदेश में भी एनडीए की सरकार बनी है। अरुणाचल प्रदेश में भी हमने तीसरी बार अपनी सरकार बनाई। सिक्किम में भी एनडीए की सरकार बनी।

मिली जानकारी के अनुसार, नरेंद्र मोदी 9 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली नई एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को होगा। हालांकि, शपथ ग्रहण समारोह की तारीख की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

Web Title: Narendra Modi in Parliament Lok Sabha polls NDA BJP naidu chandrababu nitish kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे