Narendra Modi in Parliament: प्रवेश करते ही संविधान को नमन...
By धीरज मिश्रा | Updated: June 7, 2024 13:20 IST2024-06-07T13:18:22+5:302024-06-07T13:20:43+5:30
Narendra Modi in Parliament: लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद शुक्रवार को संसद भवन में नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक हुई।

Photo credit twitter
Narendra Modi in Parliament: लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद शुक्रवार को संसद भवन में नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक हुई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे। संसद भवन के संविधान सदन में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री का स्वागत 'मोदी मोदी' के नारों के साथ किया गया।
#WATCH | Delhi: Newly elected MPs, Chief Ministers and other leaders of the NDA chant 'Modi-Modi' during the NDA Parliamentary Party meeting at Samvidhan Sadan (Old Parliament) pic.twitter.com/WuFZz9YAbD
— ANI (@ANI) June 7, 2024
बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचते ही प्रधानमंत्री ने सम्मानपूर्वक अपने माथे से भारत के संविधान को छुआ। जेडी(एस) के निर्वाचित सांसद एचडी कुमारस्वामी ने नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता नामित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया। टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि हम सभी को बधाई दे रहे हैं क्योंकि हमने शानदार बहुमत हासिल किया है। मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि तीन महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया।
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, TDP chief Chandrababu Naidu says "I have been in the politics for the last four decades I have seen so many leaders. I can give the entire credit to Narendra Modi ji for making India proud globally. That is his biggest achievement… pic.twitter.com/kVTX2CNxiv
— ANI (@ANI) June 7, 2024
दिन-रात उन्होंने प्रचार किया। उन्होंने एक ही भावना के साथ शुरुआत की और अंत किया। आंध्र प्रदेश में हमने तीन सार्वजनिक बैठकें और एक बड़ी रैली की और इसने आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर पैदा किया है। यहां जानकारी के लिए बताते चले कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला। बीजेपी को 240 सीट मिली। जिसके बाद उसे सहयोगी टीडीपी और जेडीयू पर निर्भर रहना पड़ा।
#WATCH | Musical band plays outside the Parliament
— ANI (@ANI) June 7, 2024
NDA Parliamentary party meeting is underway in Parliament, attended by newly elected MPs and CMs of BJP-ruled states pic.twitter.com/2nGGvA3ogX
क्या बोले अन्य दल के नेता
भाजपा सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई देना चाहता हूं। आज हम एनडीए के नेता का चुनाव करने के लिए यहां आए हैं। मेरा मानना है कि इन सभी पदों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का नाम सबसे उपयुक्त है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिला और हमने ओडिशा में भी अपनी सरकार बनाई। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आंध्र प्रदेश में भी एनडीए की सरकार बनी है। अरुणाचल प्रदेश में भी हमने तीसरी बार अपनी सरकार बनाई। सिक्किम में भी एनडीए की सरकार बनी।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi greeted and welcomed by the NDA leaders at the NDA Parliamentary Party meeting. pic.twitter.com/qcq0USixHg
— ANI (@ANI) June 7, 2024
मिली जानकारी के अनुसार, नरेंद्र मोदी 9 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली नई एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को होगा। हालांकि, शपथ ग्रहण समारोह की तारीख की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।