विस्कॉन्सिन में दोबारा हुई मतगणना में बाइडन ने जीत दर्ज की

By भाषा | Published: November 30, 2020 07:05 PM2020-11-30T19:05:31+5:302020-11-30T19:05:31+5:30

Biden wins the second count in Wisconsin | विस्कॉन्सिन में दोबारा हुई मतगणना में बाइडन ने जीत दर्ज की

विस्कॉन्सिन में दोबारा हुई मतगणना में बाइडन ने जीत दर्ज की

मैडिसन (अमेरिका), 30 नवंबर (एपी) अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य में राष्ट्रपति चुनाव के लिए पड़े मतों की दोबारा गणना रविवार को पूरी हुई और इसमें डेमोक्रेट जो बाइडन की अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ जीत की पुष्टि की गई। हालांकि ट्रंप ने दोबारा मतगणना के नतीजे आने से पहले ही इन्हें अदालत में चुनौती देने की बात कही।

डेन काउंटी दूसरा एवं अंतिम काउंटी है, जहां दोबारा हुई मतगणना पूरी की गई। इस काउंटी में ट्रंप को 45 वोटों का फायदा हुआ जबकि राज्य की सबसे बडी मिलवॉकी काउंटी में शुक्रवार को पूरी हुई मतगणना में बाइडन को 132 वोटों का फायदा हुआ। इन दोनों को एक साथ देखने पर बाइडन के पक्ष में 87 वोट अधिक मिले।

विस्कॉन्सिन में बाइडन के चुनाव अभियान का नेतृत्व करने वाले डेनियल मेल्फी ने कहा, '' जैसा कि हमने कहा था, दोबारा हो रही मतगणना केवल जो बाइडन की जीत की पुन: पुष्टि के लिए हो रही है।''

वहीं, ट्रंप के चुनाव अभियान की प्रवक्ता जेना एलिस ने एक बयान में कहा कि विस्कॉन्सिन में दोबारा हुई मतगणना ने डाले गए वोटों की वैधता के बारे में ''गंभीर मुद्दों का खुलासा'' किया है। हालांकि, अपने दावे की पुष्टि के लिए एलिस ने कोई ठोस विवरण नहीं दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden wins the second count in Wisconsin

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे