समीक्षा के बाद ग्वांतानामो बे जेल को बंद करने की कोशिश करेंगे बाइडन

By भाषा | Updated: February 13, 2021 10:40 IST2021-02-13T10:40:45+5:302021-02-13T10:40:45+5:30

Biden will try to close Guantanamo Bay prison after review | समीक्षा के बाद ग्वांतानामो बे जेल को बंद करने की कोशिश करेंगे बाइडन

समीक्षा के बाद ग्वांतानामो बे जेल को बंद करने की कोशिश करेंगे बाइडन

वाशिंगटन, 13 फरवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन देश के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन की परियोजना को फिर से शुरू करते हुए एक समीक्षा प्रक्रिया के बाद ग्वांतानामो बे पर अमेरिकी हिरासत केंद्र को बंद करने की कोशिश करेंगे।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि बाइडन प्रशासन हिरासत केंद्र को बंद करने का ‘‘इरादा’’ रखता है, जिसका संकल्प ओबामा ने जनवरी 2009 में कार्यभार संभालने के बाद लिया था।

साकी ने इस संबंध में कोई समय सीमा नहीं दी, लेकिन उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इसकी औपचारिक ‘‘पुख्ता’’ समीक्षा की जाएगी, जिसमें रक्षा मंत्रालय, न्याय मंत्रालय और अन्य एजेंसियों के अधिकारी भाग लेंगे।

ओबामा प्रशासन ने जब हिरासत केंद्र बंद करने की घोषणा की थी, तब उन्हें घरेलू स्तर पर कड़े राजनीतिक विरोध का सामना करना पड़ा था। अब इस जेल में केवल 40 कैदी हैं। अमेरिका ने अलकायदा एवं तालिबान के संदिग्ध आतंकवादियों को रखने के लिए 2002 में यह हिरासत केंद्र खोला था। कैदियों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने एवं बिना आरोप लगाए लोगों को लंबे समय तक कैद में रखे जाने के कारण इसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी आलोचना होती रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden will try to close Guantanamo Bay prison after review

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे