बाइडन मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए कोष को वापस करेंगे, बाकी राशि को करेंगे खर्च

By भाषा | Updated: June 12, 2021 11:16 IST2021-06-12T11:16:26+5:302021-06-12T11:16:26+5:30

Biden will return funds to build a wall on the Mexico border, will spend the rest | बाइडन मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए कोष को वापस करेंगे, बाकी राशि को करेंगे खर्च

बाइडन मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए कोष को वापस करेंगे, बाकी राशि को करेंगे खर्च

वाशिंगटन, 12 जून (एपी) बाइडन प्रशासन की ओर से शुक्रवार को घोषित एक योजना के तहत पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सीमा पर दीवार बनाने की विशिष्ट परियोजना के वित्तपोषण को नुकसान होने के साथ-साथ पर्यावरण नियमनों को दरकिनार कर तेजी से काम करने के लिए इसे मिला दर्जा भी खत्म हो जाएगा।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के पद संभालने के बाद उनके प्रशासन द्वारा परियोजना की समीक्षा किए जाने के बीच दीवार के निर्माण कार्य पर रोक लग गयी थी। अमेरिका की दक्षिण-पश्चिम सीमा से प्रवासियों के आने की आशंका के चलते संसद में रिपब्लिकन सदस्यों ने इस पर विरोध प्रकट किया था। परियोजना पूरी तरह खत्म नहीं की गयी है लेकिन कांग्रेस में इसे अब भी विरोध का सामना करना पड़ सकता है जहां पूर्व राष्ट्रपति से करीबी तौर पर जुड़े कुछ रिपब्लिकन सांसद इस परियोजना को तेजी से आगे बढ़ते देखना चाहते हैं।

बाइडन दो अरब डालर से अधिक कोष को वापस करना चाहते हैं जिसे ट्रंप प्रशासन ने दीवार के लिए पेंटागन के खर्च से आवंटित किया था। साथ ही शेष बची राशि को निर्माण के कारण उत्पन्न हुई,“जीवन, सुरक्षा एवं पर्यावरणीय समस्याओं” से निपटने के लिए किया जाएगा।

प्रशासन ने सांसदों से अतिरिक्त धन मुहैया नहीं करनाो को भी कहा है क्योंकि बाइडन की टीम का मानना है कि यह अनावश्यक प्रयास है।

प्रबंधन और बजट कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘समूची दक्षिणी सीमा में विशाल दीवार का निर्माण और अमेरिकी करदाताओं के अरबों डॉलर को खर्च करना कोई गंभीर नीतिगत समाधान नहीं है ना ही यह संघीय कोष का वाजिब इस्तेमाल है।’’

अमेरिकी सरकारें दशकों से अमेरिका-मेक्सिको की 3200 किलोमीटर सरहद पर दीवार और अन्य अवरोधक बना रही है ताकि देश में बिना जांच प्रवेश के कुछ आसान मार्गों को खत्म किया जा सके। ट्रंप ने इस मुद्दे को अपनी राजनितक पहचान का केंद्र बना लिया था। ट्रंप प्रशासन ने करीब 725 किलोमीटर दीवार का निर्माण कराया था और परियोजना को पर्यावरण समीक्षा और मध्यस्थता के दायरे से बाहर रखा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden will return funds to build a wall on the Mexico border, will spend the rest

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे